आज हम आपको बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के आगे के प्लान बताने जा रहे हैं! दरअसल, हाल ही में तख्तापलट होने के बाद शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ दिया है ! जिसके बाद अब वह दूसरे देश में शरण लेने जा रही है! जानकारी के लिए बता दे कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार शाम से भारत में हैं। सोमवार को अचानक पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने बांग्लादेश छोड़ दिया था और सेना के विमान से भारत पहुंची थी। बता दें कि रिपोर्ट में कहा गया है कि हसीना किसी देश से राजनीतिक शरण मिलने के बाद भारत से चली जाएंगी। इस बीच शेख हसीना के बेटे ने दावा किया है कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ने किसी देश से राजनीतिक शरण नहीं मांगी है। यही नहीं बातचीत में वॉशिंगटन में रहने वाले शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद रॉय ने अपनी मां की भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया। साजिब ने कहा, उनकी मांग 76 साल की हैं और वह इस कार्यकाल के बाद वैसे भी राजनीतिक जीवन से हटने के बारे में सोच रही थीं और अब वह राजनीति से संन्यास ले लेंगी। ब्रिटेन के उनके शरण के अनुरोध पर चुप्पी और अमेरिका से वीजा रद्द होने संबंधी रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर साजिब ने शरण के अनुरोध संबंधी रिपोर्टों को गलत बताया। इसी बीच वाजेद ने कहा, ‘उन्होंने कहीं भी शरण के लिए अनुरोध नहीं किया है। इसलिए ब्रिटेन या अमेरिका से जवाब न देने का सवाल ही नहीं है।’ अमेरिकी वीजा खारिज होने की खबरों पर उन्होने कहा कि अमेरिका के साथ ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है।
जानकारी के लिए बता दे कि इसके पहले वाजेद तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने सोमवार को शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद कहा था कि उनकी मां राजनीति से संन्यास ले लेंगी। एनडीटीवी के साथ बातचीत में एक बार फिर उन्होंने कहा, हसीना ‘बांग्लादेश में राजनीति से उनका मन भर चुका है। मेरी मां वैसे भी रिटायर होने की योजना बना रही थीं। यह उनका आखिरी कार्यकाल होने वाला था। वाजेद ने बताया कि परिवार अब साथ समय बिताने की योजना बना रहा है। कहां और कैसे, यह अभी तय होना बाकी है। उन्होंने कहा, मैं वॉशिंगटन में हूं। मेरी मौसी लंदन में हैं। मेरी बहन दिल्ली में रहती है। इसलिए हमें पता नहीं, वह इन जगहों के बीच यात्रा कर सकती हैं।
सोमवार को बांग्लादेशी सेना का विमान शेख हसीना को लेकर नई दिल्ली के पास गाजियाबाद के हिंडन में भारतीय वायु सेना के अड्डे पर उतरा था। बता दें कि मंगलवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद को बताया कि ‘बेहद ही शॉर्ट नोटिस पर उन्होंने कुछ समय के लिए भारत आने की अनुमति मांगी। हमें बांग्लादेश के अधिकारियों से भी उड़ान की मंजूरी के लिए अनुरोध मिला। वह परसों शाम दिल्ली पहुंची।’