Friday, March 28, 2025
HomeInternationalआखिर कौन है हमास का नया नेता याह्या सिनवार?

आखिर कौन है हमास का नया नेता याह्या सिनवार?

आज हम आपको हमास के नए नेता है याह्या सिनवार के बारे में जानकारी देने वाले हैं! दरअसल, हाल ही में हमास के नेता को इसराइल के द्वारा मार दिया गया! जिसके बाद याह्या सिनवार हमास के नए नेता बन चुके हैं! जानकारी के लिए बता दें कि पिछले सप्ताह तेहरान में इस्माइल हानिया की हत्या के बाद हमास ने याह्या सिनवार को अपना नया राजनीतिक नेता चुना है। मंगलवार को संगठन ने सिनवार के हमास के राजनीतिक ब्यूरो का नया प्रमुख नियुक्त किए जाने की घोषणा की। बता दें कि सिनवार को बीते साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए भीषण हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हजारों लड़ाके इजरायल के अंदर घुस गए थे और लगभग 1200 लोगों को मार डाला था। इसके साथ ही 251 लोगों को हमास के आतंकी अपने साथ बंधक बनाकर गाजा पट्टी में ले गए थे। इस हमले के बाद इजरायल ने सैन्य अभियान शुरू किया था, जो अब तक जारी है। सिनवार को गाजा का बिन लादेन भी कहा जाता है। यही नहीं हमास ने एक बयान में कहा, ‘इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन हमास कमांडर याह्या सिनवार को आंदोलन के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख के रूप में चुने जाने की घोषणा करता है, जो शहीद कमांडर इस्माइल हानिया की जगह लेंगे। अल्लाह उन पर रहम करे।’ सिनवार की नियुक्त हमास की 50 सदस्यीय शूरा परिषद ने की है। यह एक सलाहकार निकाय है, जिसमें चार भागों में चुने गए हमास के पदाधिकारी शामिल होते हैं। इन चार भागों में गाजा पट्टी, पश्चिमी तट, वेस्ट बैंक, प्रवासी फिलिस्तीनी और इजरायली जेलों में कैद हमास के चरमपंथी शामिल हैं।

जानकारी के लिए बता दे कि इजरायली अधिकारियों का मानना है 10 महीने 7 अक्टूबर को हुए नरसंहार की योजना सिनवार ने ही बनाई थी। उसके बाद से ही वह गाजा के नीचे हमास के सुरंगों के विशाल नेटवर्क में छिपा हुआ है। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि वह खान यूनिस या राफा के नीचे सुरंगों में कहीं है। 7 अक्टूबर के हमले के बाद आईडीएफ ने सिनवार को शैतान और चलता-फिरता मृत व्यक्ति घोषित किया था। इजरायल ने याह्या सिनवार को मारने को अपना लक्ष्य बना रखा है।  इसी बीच आईडीएफ ने फरवरी में 10 अक्टूबर को फिल्माया गया एक वीडियो जारी किया था, जिसमें सिनवार को अपने परिवार के कई सदस्यों के साथ गाजा सुरंग से गुजरते हुए दिखाया गया था।

आईडीएफ के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने फुटेज जारी करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘सिनवार की तलाश तब तक नहीं रुकेगी, जब तक हम उसे जिंदा या मुर्दा नहीं पकड़ लेते।’ मंगलवार को सिनवार को हमास का राजनीतिक प्रमुख बनाए जाने के बाद हगारी ने सऊदी स्थित अल अरबिया समाचार चैनल से एक साक्षात्कार में कहा, ‘याह्या सिनवार के लिए केवल एक ही जगह है और वह मोहम्मद देईफ और 7 अक्टूबर के लिए जिम्मेदार सभी आतंकवादियों के बगल में है।’ हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद देईफ को पिछले महीने एक हमले में आईडीएफ ने मार दिया था।

जानकारी के लिए बता दे कि रिपोर्ट के अनुसार, सिनवार ने लंबा समय इजरायली जेलों में बिताया है और हानिया की हत्या की बाद हमास के जीवित बचे नेताओं में सबसे शक्तिशाली है। दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शरणार्थी शिविर में जन्मा सिनवार 1987 में पहली फिलिस्तीनी इंतिफादा की शुरुआत में ही हमास में शामिल हो गया था। सिनवार ने अगले वर्ष समूह के आंतरिक सुरक्षा तंत्र की स्थापना की और इजरायल के लिए जासूसी करने के आरोपी फिलिस्तीनियों को सजा देने कभी-कभी मारने के बनी यूनिट का नेतृत्व किया।

बता दे कि गाजा में इस्लामिक विश्वविद्यालय से स्नातक सिनवार को दो इजरायली सैनिकों की हत्या के लिए चार आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। वह 23 साल इजरायल की जेलों में रहा। इस दौरान उसने अच्छी हिब्रू सीखी। 2011 में वह अपहृत IDF सैनिक गिलाद शालिट के बदले रिहा किए 1,027 फ़िलिस्तीनी कैदियों के साथ बाहर आया। बाद में वह हमास की सैन्य शाखा में वरिष्ठ कमांडर बन गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments