Friday, March 28, 2025
HomeIndian Newsक्या शरद पवार को पटकनी देंगे अजीत पवार?

क्या शरद पवार को पटकनी देंगे अजीत पवार?

यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या अजीत पवार अपने चाचा शरद पवार को पटकनी देंगे या नहीं! क्योंकि आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और दोनों एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं! जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनावों के बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव काफी हाईवोल्टेज होने की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित चुनावों के लिए सत्तारूढ़ महायुति और विपक्ष गठबंधन महाविकास आघाडी के घटक दल चुनावों की तैयारी में जुटे हैं। इस सब के बीच राज्य में लाडली बहन योजना के साथ अन्य लोकलुभावन फैसले लेकर सुर्खियों में आए उप मुख्यमंत्री अजित पवार गुलाबी रंग में रंगे दिख रहे हैं। इसको लेकर राजनीतिक हलकों में अजित पवार के नए अवतार की खूब चर्चा हो रही है। जानकारी के लिए बता दे कि इस राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मेकओवर से जोड़ कर देखा जा रहा है। लोकसभा चुनावों शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के मुकाबले बड़ा झटका झेलने के बाद अजित पवार महिला वोटर्स को लुभाने में जुटी है। यही वजह है कि पार्टी ने लाडली बहन योजना, पिंक ई रिक्शा योजना के साथ पार्टी के रंग को बदल दिया है। पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि विधानसभा चुनावों में पार्टी का यह मेकओवर सफलता दिला सकता है। पार्टी ने इसके लिए डिजाइन बॉक्स नाम की फर्म से करार भी किया है। बता दें कि पार्टी ने इसके बाद अपने रंग को बदल दिया है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि अजित पवार ने गुलाबी रंग वाली एक दो नहीं बल्कि दर्जनभर से ज्यादा जैकेट भी ली हैं। अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या नए रंग से एनसीपी और अजित पवार अपने चाचा शरद पवार पर भारी पड़ेंगे? जित पवार की अगुवाई वाली नेशनल कांग्रेस पार्टी, एनसीपी ने बारामती में एक सार्वजनिक रैली आयोजित करके महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बिगुल बजाया था तो हर जगह गुलाबी रंग की छटा देखने को मिली- बड़े कट-ऑफ से लेकर होर्डिंग्स और कपड़ों तक पर पिंक रंग ही था। बता दें कि पार्टी ने इस जन सम्मान रैली का नाम दिया था। इस रैली में अजित पवार ने बारिश के बीच में लोगों को संबोधित किया था।बाद में यह सामने आया है कि पार्टी ने एक रणनीति के तहत महिलाओं पर अपना फोकस बढ़ाया है। तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव की अगुवाई वाली भारत राष्ट्र समिति पिंक रंग का ज्यादा इस्तेमाल करती आई है। अभी तक अजित पवार को राज्य में ज्यादातर मौके पर उपमुख्यमंत्री होने के अलावा वित्त विभाग भी संभालते हैं। इससे पहले, उन्हें कभी-कभी काले या नीले रंग की जैकेट के साथ सफ़ेद कुर्ता-पायजामा में देखा जाता था। इतना ही नहीं अजित पवार अपने जन्मदिन पर भी गुलाबी जैकेट में दिखे थे।

जानकारी के लिए बता दे कि महाराष्ट्र सरकार में अजित पवार उप मुख्यमंत्री के तौर पर वित्त विभाग संभाल रहे हैं। उनके द्वारा पेश किए बजट में घोषित लाडली बहन योजना को राज्य में अभूतपूर्व रिस्पांस मिला है। राज्य में प्रतिदिन इसके लिए हजारों आवेदन सरकार को मिल रहे हैं। अभी तक 1.31 करोड़ से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। इस योजना में सरकार ने 1500 रुपये प्रति महीना देने का ऐलान किया है। पार्टी को उम्मीद है कि इस योजना के जरिए एनसीपी अपनी छवि बदल सकती है, क्योंकि लोकसभा चुनावों में आयोग ने जो डाटा साझा किया था उनके हिसाब से महाराष्ट्र में कुल 9.50 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 4.43 करोड़ महिलाएं हैं। ऐसे में पार्टी चाहती है कि वह अधिक से अधिक महिलाओं के बीच अपनी बेहतर छवि बनाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments