Saturday, February 15, 2025
HomeEntertainmentबॉलीवुड में कास्ट कास्टिंग काउच के बारे में क्या बोले एक्टर मोहित...

बॉलीवुड में कास्ट कास्टिंग काउच के बारे में क्या बोले एक्टर मोहित परमार?

हाल ही में एक्टर मोहित परमार ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच के बारे में एक बड़ा बयान दे दिया है! दरअसल, उनकी दोस्त कास्ट करने के लिए कास्टिंग काउच के पास गई थी, जिसके बाद उन्होंने उनसे अलग ही डिमांड कर डाली! जानकारी के लिए बता दे कि पंड्या स्टोर’ में नजर आए एक्टर मोहित परमार ने कास्टिंग काउच को लेकर खौफनाक वाकया शेयर किया है। इस कास्टिंग काउच का शिकार उनकी एक्ट्रेस दोस्त प्रेरणा ठाकुर हुईं। प्रेरणा से एक कास्टिंग कॉर्डिनेटर ने काम के बदले कॉम्प्रोमाइज करने की मांग कर डाली। उसने एक्ट्रेस से साथ सोने के लिए कहा। यह जानकर मोहित परमार के भी होश उड़ गए। बता दें कि उन्होंने उस कास्टिंग कॉर्डिनेटर के साथ हुई वॉट्सचैप चैट शेयर की है, जो वायरल हो रही है। मैसेज पढ़कर फैंस भी शॉक में हैं।

बता दें कि उन्होंने जो वॉट्सऐप चैट शेयर की है, वह काफी परेशान करने वाली है। ये चैट कास्टिंग कॉर्डिनेटर ने उनकी एक्ट्रेस दोस्त प्रेरणा को भेजी थी। मैसेज में उसने खुद को स्काईलाइन स्प्री प्रोडक्शन से बताया और खुद का नाम प्रेम बताया। उसने प्रेरणा से पूछा कि अगर वह रोल चाहती हैं तो कॉम्प्रोमाइज कर लें।

जानकारी के लिए बता दे कि मोहित परमार ने यह चैट शेयर कर सभी को सतर्क रहने को कहा है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई वॉट्सऐप चैट के साथ एक्टर ने लिखा, ‘इससे सावधान रहें। यह कास्टिंग कॉर्डिनेटर महिला कलाकारों के साथ दुर्व्यवहार और उनका उत्पीड़न कर रहा है। यह उन्हें साथ सोने के लिए कह रहा है। अगर यह आदमी कास्टिंग के लिए आपसे संपर्क करता है या आप इसे किसी भी ऑडिशन ग्रुप में ढूंढें, तो ब्लॉक कर दें। उसकी रिपोर्ट करें या उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करें। इसे प्रेम मल्होत्रा के नाम से जाना जाता है।’

बता दें कि कास्टिंग काउच अब भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पैर पसारे हुए है। कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेस आपबीती सुना चुके हैं। अंकिता लोखंडे ने भी मार्च 2024 में बताया था कि 19 साल की उम्र में वह कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं। कुछ हफ्ते पहले ईशा कोप्पिकर ने भी खुलासा किया था और बॉलीवुड के एक बड़े स्टार पर आरोप लगाए थे। सनाया ईरानी ने भी हाल ही अपनी कास्टिंग काउच की आपबीती सुनाई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments