Friday, March 28, 2025
HomeSportsऐसे बल्लेबाज जो गेंदबाजों के लिए बने शामत!

ऐसे बल्लेबाज जो गेंदबाजों के लिए बने शामत!

आज हम आपको ऐसे बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं जो गेंदबाजों के लिए शामत बन चुके हैं! दरअसल, वर्तमान में कई गेंदबाजों की और बल्लेबाजों की तुलना की जा रही है, जिनमें एक दूसरे के लिए कठिन साबित होने वाले खिलाड़ियों का नाम दर्ज किया जा रहा है! जानकारी के लिए बता दें कि टी20 क्रिकेट के इस दौर में पांच दिनों तक खेले जाने वाले टेस्ट मैचों की लोकप्रियता काफी घट गई है। बता दें कि खिलाड़ी भी कोशिश करते हैं कि वह लंबे फॉर्मेट की जगह टी20 जैसे खेल में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लें। फैंस भी फटाफट क्रिकेट को खूब पसंद करते हैं, लेकिन माना जाता है कि किसी क्रिकेटर के प्रतिभा की असली पहचान लाल गेंद के खेल में पता चलती है। हालांकि, बदलते समय में जरूर इसकी लोकप्रियता घटी है, लेकिन इसके बावजूद कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने टेस्ट को मजेदार बनाने का काम किया। जब वह मैदान पर उतरते थे या उतरे हैं तो हर कोई उसे देखना पसंद करता है। क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट को भी टी20 अंदाज में खेलते थे। ऐसे में आइए जानते हैं उन पांच बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट में सिक्सर किंग का तमगा हासिल किया है। जानकारी के लिए बता दे कि साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कालिस टेस्ट क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे। गेंदबाज उनके आगे खौफ खाते थे। यही कारण है कि इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में जैक कालिस 5वें स्थान पर हैं। कालिस ने 166 टेस्ट मैचों में 97 सिक्स लगाए। अपने करियर में कालिस ने 13289 रन बनाए हैं।

बता दे वेस्टइंडीज के धाकड़ विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल सिर्फ वनडे और टी20 में ही नहीं, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी गेंदबाजों की खूब पिटाई की है। वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट मैचों उन्होंने 7214 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 98 सिक्स भी लगाए। इस तरह लाल गेंद क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में क्रिस गेल दुनिया के चौथे नंबर के बल्लेबाज हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भी टेस्ट क्रिकेट में खूब धमाल मचाया है। वह अपने समय के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। बता दें कि उनके खिलाफ दुनिया के बड़े से बड़ा गेंदबाज भी बॉलिंग करने से डरते था। यही कारण है कि गिलक्रिस्ट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। गिलक्रिस्ट ने 96 टेस्ट में 5576 रन बनाए जिसमें उन्होंने 100 छक्के लगाए हैं।

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम को यह माना जाता है कि उन्होंने लाल गेंद क्रिकेट में क्रांति लाने का काम किया है।यही नहीं यह उनके कोचिंग में देखने को मिलता है। उनके विस्फोटक अंदाज के कारण ही टेस्ट में बैजबॉल की शुरुआत हुई ऐसा माना जाता है। टेस्ट क्रिकेट में ब्रेंडन मैकुलम कुल 101 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 6453 रन बनाने के साथ 107 छक्के भी लगाए हैं। इस तरह मैकुलम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं।

बता दे इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स इस फॉर्मेट के सिक्सर किंग हैं। बेन स्टोक्स दुनिया के ऐसे गिने चुने खिलाड़ियों में से एक हैं जो टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देने के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट को छोड़ दिया। टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में स्टोक्स पहले स्थान पर हैं। स्टोक्स इंग्लैंड के लिए 105 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 6508 रन बनाने के साथ 131 सिक्स भी लगाए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments