Friday, March 28, 2025
HomeInternationalक्या शेख हसीना के चलते भारत बांग्लादेश के रिश्तों में आएगा असर?

क्या शेख हसीना के चलते भारत बांग्लादेश के रिश्तों में आएगा असर?

यह सवाल उठना लाजिमी है कि शेख हसीना के चलते भारत बांग्लादेश के रिश्तों में असर आएगा या नहीं! क्योंकि वर्तमान में शेख हसीना भारत में ही रह रही है और इसी बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का भी एक बयान आ गया है! आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शेख हसीना बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही भारत में रह रही हैं। वह पिछले सोमवार को ढाका से नई दिल्ली के पास स्थित भारतीय वायु सेना के हिंडन एयरफोर्स बेस पहुंची थीं। ऐसी रिपोर्ट थी कि वह भारत से लंदन जाना चाहती थीं, लेकिन ब्रिटिश सरकार के इनकार के बाद उन्हें भारत में ही रुकना पड़ा। इसके बाद ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि शेख हसीना के भारत में रहने से बांग्लादेश के साथ संबंधों पर असर पड़ सकता है। हालांकि, बांग्लादेश की अंतरिम सराकर के विदेश मामलों से सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने कहाा है कि शेख हसीना के नईी दिल्ली में रहने से बांग्लादेश और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

इसी बीच उन्होंने सोमवार को राजकीय अतिथिगृह पद्मा में राजनयिकों को ब्रीफिंग के बाद एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, “किसी एक व्यक्ति के किसी देश में रहने से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय संबंध बहुत बड़ी चीज है और इसमें आपसी हित शामिल होते हैं। दोनों पक्षों के अपने हित हैं-भारत के अपने हित हैं और बांग्लादेश के अपने हित हैं।” यह बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार की पहली राजनयिक ब्रीफिंग है। शेख हसीना ने 5 अगस्त को इस्तीफा दे दिया और भारत भाग गई थीं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बांग्लादेश के प्रदर्शनकारियों की मांग है कि शेख हसीना के खिलाफ मुकदमा चलाया जाए और कानून के अनुसार सजा दी जाए। हालांकि, प्रदर्शनकारियों की इस मांग पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने चुप्पी साध रखी है। बांग्लादेश के मुस्लिम कट्टरपंथियों और विपक्षी नेताओं ने भारत में शेख हसीना का घेराव करने का भी आह्वान किया था। शेख हसीना भारत में कब तक रुकेंगी, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

बता दे कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के गृह मामलों के सलाहकार ब्रिगेडियर जनरल, सेवानिवृत्त एम सखावत हुसैन ने सोमवार को प्रदर्शनकारियों से 19 अगस्त तक सभी अवैध और अनधिकृत हथियार जमा करने को कहा, जिनमें हालिया हिंसा के दौरान एजेंसियों से लूटी गई राइफल भी शामिल हैं। यही नहीं यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई। ‘बता दे कि द डेली स्टार’ अखबार की खबर के अनुसार, हुसैन ने कहा कि अगर ये हथियार पास के थानों में नहीं जमा किए जाते तो अधिकारी तलाशी अभियान चलाएंगे और अगर किसी के पास अनधिकृत शस्त्र पाए जाते हैं तो उसके खिलाफ आरोप दर्ज किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments