यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या सोनाक्षी सिन्हा मुसीबत में पड़ चुकी है! क्योंकि हाल ही में खबरों के अनुसार वह अपना घर बेचना चाहती है! जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में मुंबई में सोनाक्षी सिन्हा के भव्य घर की बिक्री की चर्चा जोरों पर है। बांद्रा वेस्ट में स्थित यह घर वही है जहां एक्ट्रेस ने 23 जून को जहीर इकबाल से शादी की थी। नई रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनाक्षी ने अब एक नया घर खरीदा है। हालांकि, उनका इसे लेकर कोई जवाब नहीं आया है लेकिन उनके करीबी एक सूत्र ने कहा, ‘सोनाक्षी ने उस बिल्डिंग में एक बड़ा अपार्टमेंट खरीदा है जिसे जहीर ले रहे हैं।’
बता दें कि, जहीर ने ‘द नोटबुक’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, एक ऐसे परिवार से हैं जो एक कंस्ट्रक्शन बिजनेस चलाता है। बता दें कि पिछले साल दिवाली में एक्ट्रेस ने अपने घर की एक झलक शेयर की थी। यह उनके लिए एक खास जगह थी क्योंकि यह उनका खुद का खरीदा हुआ पहला घर था। इसी बीच सोनाक्षी ने कहा, ‘यह मेरे पिता शत्रुघ्न सिन्हा की वजह से था कि मैं अपना खुद का घर खरीदना चाहती थी। वह बड़े प्यार से उस पहले घर के बारे में बात करते हैं जो उन्होंने पटना से मुंबई आने के बाद खरीदा था, जो आज भी उनके पास है। बता दें कि यह बैंडस्टैंड बांद्रा में 1BHK अपार्टमेंट है। उनके लिए यह उनके महल जैसा है। उनके उत्साह को देखकर, मैं हमेशा अपने लिए एक घर खरीदना चाहती थी और यह एक खास एहसास है।’
जानकारी के लिए बता दे कि सोनाक्षी ने पहली बार मई 2023 में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपार्टमेंट खरीदने का खुलासा किया था। कुछ महीने बाद, उन्होंने आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट इंडिया के एक वीडियो में घर का दौरा करवाया। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, उन्होंने मार्च 2020 में अपार्टमेंट खरीदा था। सितंबर 2023 तक, उन्होंने 11 करोड़ रुपये में उसी बिल्डिंग में एक और अपार्टमेंट खरीदा।
बता दे कि उस अपार्टमेंट में सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया था, उन्होंने इवेंट की दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर कीं। उनकी इंटर कास्ट मैरेज के बारे में किसी भी निगेटिव कमेंट को रोकने के लिए, उन्होंने पोस्ट पर कमेंट्स को बंद कर दिया था। इस कपल ने नागरिक विवाह किया था और उनके अलग-अलग धार्मिक बैकग्राउंड के बावजूद, सोनाक्षी, जो कि हिंदू हैं, उन्होंने इस्लाम नहीं अपनाया।