आज हम आपको द फैमिली मैन वेब सीरीज के क्लाइमेक्स की कहानी बताने जा रहे हैं! दरअसल, हाल ही में कई लोगों ने इस पर सवाल उठाने की द फैमिली मैन वेब सीरीज का क्लाइमेक्स आखिर क्या होगा? जिसके बाद अब जवाब सामने आने लगे हैं! जानकारी के लिए बता दें कि ‘द फैमिली मैन’ सीरीज में मनोज बाजपेयी के किरदार श्रीकांत तिवारी ने लोगों का दिल जीता है, जिससे दर्शक हमेशा उन्हें और देखने की उम्मीद करते हैं। लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह बिंज-फेस्ट जल्द ही खत्म होने वाला है।
बता दें कि फिल्ममेकर राज निदिमोरु और कृष्णा डीके, पहले से ही इस सीरीज के तीसरे सीजन पर काम कर रहे हैं और इसे चौथे पार्ट के साथ खत्म करने की योजना बना रहे हैं। मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, ‘द फैमिली मैन 3’ के लिए टीम की शूटिंग के साथ, मेकर्स चौथे सीजन के साथ इसे खत्म करने की प्लानिंग कर रहे हैं। यही नहीं इस स्थिति में आशा की एकमात्र किरण यह है कि मेकर्स ने अभी तक अंतिम निर्णय नहीं लिया है। तीसरे सीजन की लोकप्रियता और मेकर्स की राय ‘द फैमिली मैन’ के भाग्य का फैसला करेगी।
जानकारी के लिए बता दे कि 2019 में शुरू होने के साथ, ‘द फैमिली मैन’ में प्रियामणि को मनोज बाजपेयी की पत्नी के रूप में दिखाया गया है, जबकि शारिब हाशमी ने उनके करीबी सहयोगी की भूमिका निभाई है। दूसरे सीजन में सामंथा रुथ प्रभु ने धमाकेदार शुरुआत की। सीजन 3 में कई कलाकारों की वापसी होगी, जिनमें सुचित्रा तिवारी के रोल में प्रियामणि, जेके तलपड़े के रोल में शारिब हाशमी, धृति तिवारी के रोल में अश्लेषा ठाकुर और अथर्व तिवारी के रोल में वेदांत सिन्हा शामिल हैं।बता दें कि राज-डीके की बनाई गई यह सीरीज, एक साधारण जासूस की कहानी बताने के लिए कॉमेडी और स्पाई थ्रिलर को जोड़ती है।
‘द फैमिली मैन’ का प्रीमियर साल 2019 में हुआ था। कॉमेडी और जासूसी से भरपूर इस सीरीज ने दर्शकों का दिल जीत लिया। मनोज बाजपेयी, प्रियामणि और शारिब हाशमी का यह शो बहुत हिट रहा। बता दें कि दूसरे सीजन ने रोमांच बढ़ा दिया और तीसरे सीजन का स्तर बढ़ा दिया। जानकारी के मुताबिक, सीरीज को खत्म करने का विचार अभी शुरुआती दौर में है। तीसरे सीजन के खत्म होने के बाद ही सभी के साथ चर्चा होगी और अंतिम निर्णय लिया जाएगा। चौथे सीजन की स्क्रिप्टिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, टीम तीसरे सीजन के शूटिंग शेड्यूल में मिले ब्रेक का इस्तेमाल नई स्क्रिप्ट पर काम करने के लिए कर रही है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।