हाल ही में पीएम मोदी यूक्रेन गए थे, जिसमें उनकी सुरक्षा का इंतजाम बखूबी किया गया! दरअसल, पीएम मोदी यूक्रेन गए हुए हैं वहां वे शांति का संदेश देने पहुंचे हैं! जानकारी के लिए बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूक्रेन पहुंचे। रेल फोर्स वन के जरिए युद्धग्रस्त यूक्रेन की उन्होंने यात्रा की। युद्ध के कारण हवाई जहाज से यूक्रेन में जाना एक बड़ा खतरा है, ऐसे में पीएम मोदी ने 10 घंटे की ट्रेन यात्रा की। जिस ट्रेन से वह पहुंचे उसका नाम रेलफोर्स वन है। बता दें कि यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। पीएम मोदी यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति हमेशा अपने खास एयरप्लेन से सफर करते हैं, जिसका नाम एयरफोर्स वन है।
उन्होंने भी इस ट्रेन से यात्रा की जिसके बाद इसे रेलफोर्स वन कहना शुरू कर दिया गया। जानकारी के लिए बता दे कि एयरफोर्स 1 और रेलफोर्स 1 की तुलना की जाए तो दोनों में कोई समानता नहीं। क्योंकि रेलफोर्स 1 एक ट्रेन और एयफोर्स 1 एक प्लेन है। यही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलफोर्स 1 के इंटीरियर में लकड़ी के पैनल वाले केबिन हैं जो काम और आराम दोनों के लिए बेहतर हैं। मीटिंग के लिए इसमें एक बड़ी टेबल लगी है। आलीशान सोफा और दीवार पर टीवी लगी है। सोने के लिए आरामदायक व्यवस्था है। इस ट्रेन की सुरक्षा सबसे खास है, जिसमें बुलेटप्रूफ खिड़की और एक सुरक्षित संचार सुविधा है।
बता दे मूल रूप से क्रीमिया में पर्यटकों के लिए 2014 में इस लग्जरी ट्रेन को बनाया गया था। लेकिन अब यह युद्धग्रस्त इलाके में वीआईपी नेताओं के परिवहन के लिए इस्तेमाल की जाती है। ट्रेन अंदर से बेहद खूबसूरत है, जो इसे एक चलता-फिरता होटल बनाता है। क्योंकि यह ट्रेन वीआईपी यात्रियों के लिए है ऐसे में इसकी सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है। इसमें एडवांस्ड बुलेटप्रूफ खिड़कियां लगी हैं। बता दें कि एक सुरक्षित संचार प्रणाली के साथ इस ट्रेन को सबसे चुनौतीपूर्ण हालात को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है। सुरक्षाकर्मियों की एक टीम इस ट्रेन के बाहर की स्तिथियों पर नजर रखती है।
बता दे कि अमेरिकी राष्ट्रपति जिस हवाई जहाज से चलते हैं उसे एयरफोर्स-1 कहा जाता है। दुनिया के सबसे सुरक्षित जहाजों में से यह एक है। यह एक मॉडिफाइडल बोइंग 747-200B विमान है। इसमें राष्ट्रपति के लिए रहने की प्राइवेट सुविधा, मीटिंग रूप, मेडिकल सुविधा और सीक्रेट सर्विस एजेंट्स के लिए कमरा मौजूद है। इसमें किसी भी तरह के हमला करने वाले हथियार नहीं लगे हैं। लेकिन सुरक्षा से जुड़े इंतजाम हैं। बता दें कि इसकी वास्तिव सुरक्षा को गुप्त रखा जाता है।
हालांकि कुछ चीजें पब्लिक में हैं। जैसे इस विमान में हवा से हवा और जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की दिशा बदलने की क्षमता है। इसमें ऐसे जैमर लगे हैं, जो मिसाइल को कनफ्यूज कर सकते हैं। वहीं अगर इसकी ओर कोई मिसाइल लॉन्च की गई तो पायलट को अलर्ट मिल जाएगा। पूरी तरह से ईंधन भरा विमान 15 घंटों तक हवा में रह सकता है। इस विमान में हवा में ईंधन भरने की क्षमता है। साथ ही यह तीन दिनों तक बिना रुके आसमान में रह सकता है।