आज हम आपको देश के मौसम का मिजाज बताने जा रहे हैं! दरअसल, कहीं अत्यधिक बारिश है तो कहीं बहुत गर्मी, तो कहीं अब हल्की-हल्की सर्दी की भी शुरुआत हो चुकी है! जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में अब मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। अभी अगस्त का एक पखवाड़ा और सितंबर का महीना शेष है जिसमें लोगों को अच्छी बरसात की उम्मीद होगी। दिल्ली की बात करें तो कल के लिए मौसम विभाग ने बादल छाने के साथ हल्की बरसात की उम्मीद जगाई है। वहीं इससे सटे राज्यों की बात करें तो पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कल का मौसम साफ रहेगा।
पहाड़ी राज्यों में इससे उलट भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि दिल्ली की बात करें तो कल आसमान में बादल छाने के साथ हल्की बरसात का अलर्ट है। कल अधिकतम तापमान 35 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। 20 से 24 अगस्त तक की बात करें तो दिल्ली में गरज-चमक के साथ हल्की बरसात जारी रहेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है।
जानकारी के लिए बता दे कि दिल्ली से सटे राज्यों पंजाब-हरियाणा और उन दोनों की राजधानी चंडीगढ़ में कल का मौसम साफ रहेगा। दो दिन के गैप के बाद मौसम करवट बदलेगा। 20 से 22 अगस्त तक यहां गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यही नहीं आपको बता दें कि पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, गिलगिट बालटिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अभी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। कल भी इन सभी जगह गरज चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 20 से 22 अगस्त तक उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट के साथ ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश में 20 और 21 अगस्त को बारिश का येलो अलर्ट तो 22 अगस्त को मौसम साफ रहने की बात कही गई है। जम्मू-कश्मीर, गिलगिट बालटिस्तान तरफ 20 से 22 अगस्त तक मौसम साफ रहेगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कल मौसम अलग-अलग रहेगा। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कल का मौसम साफ रहेगा तो वहीं आगे भी ऐसा ही रहने के आसार हैं। 22 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में जरूर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कल येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसा ही मौसम 22 अगस्त तक रहने वाला है।
बता दें कि भारत मौसम विभाग ने आज पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने कुछ जिलों में बहुत खराब मौसम की भी चेतावनी दी है। केरल में पथनमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों में बहुत ज़्यादा बारिश होने की संभावना है। ये बारिश 11 सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर तक हो सकती है। कोट्टायम, इडुक्की और कोझीकोड में रविवार और सोमवार तक ऑरेंज अलर्ट जारी है। पथनमथिट्टा और एर्नाकुलम में भी इसी तरह की चेतावनी दी गई है।