Saturday, February 15, 2025
HomeEntertainmentक्या कंगना रनौत नहीं करना चाहती थी सलमान खान और शाहरुख खान...

क्या कंगना रनौत नहीं करना चाहती थी सलमान खान और शाहरुख खान के साथ काम?

यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या कंगना रनौत शाहरुख खान और सलमान खान के साथ काम नहीं करना चाहती थी! दरअसल, हाल ही में एक बयान में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद वह सवालों में घिर गई है! जानकारी के लिए बता दें कि कंगना रनौत ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह इंडस्ट्री के तीनों खान यानी सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान के साथ जरूर फिल्म बनाएंगी और उनके टैलेंट को दिखाने की कोशिश करेंगी, जो आज तक किसी ने नहीं किया। बता दें कि हालांकि वह पहले कभी इन तीनों के साथ फिल्म नहीं करना चाहती थीं। भले अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ और करीना कपूर खान जैसी एक्ट्रेसेस ने इनके साथ काम करके अपने करियर को आगे बढ़ाया। वहीं, कंगना महिला कलाकार के रूप में वह इस चलन को तोड़ना चाहती थीं ताकि वह खान फिल्मों के साथ काम न करने वाली एकमात्र ए-लिस्ट एक्ट्रेस बन सकें।बता दें कि राज शमानी के पॉडकास्ट में कंगना रनौत ने तीनों खान के स्वभाव की तारीफ की है। हालांकि ये भी कहा है कि वह फिल्मों में इन तीनों में से किसी की भी हीरोइन नहीं हो सकती हैं। ‘मैंने खान-प्रधान फिल्मों को मना कर दिया। सभी खान मेरे लिए बहुत अच्छे हैं, वो मेरे प्रति बहुत दयालु हैं, और उन्होंने कभी मेरे साथ दुर्व्यवहार नहीं किया। हां, ऐसे लोग हैं जिन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया है, लेकिन खान उनमें से नहीं थे।’

यही नहीं कंगना रनौत ने आगे कहा, ‘लेकिन मैंने उनकी फिल्मों को मना कर दिया क्योंकि उनकी फिल्में प्रोटोटाइप हैं जिसमें एक्ट्रेस के दो सीन और एक गाना होगा। इसलिए मैंने कहा कि मैं ऐसा नहीं करना चाहती। मैं एक ऐसी महिला का उदाहरण बनना चाहती हूं, जो ए-लिस्टर है, टॉप एक्ट्रेस है और जिसने खानों के साथ काम नहीं किया है।’

यही नहीं उन्होंने आगे कहा कि वह सलमान खान, शाहरुख खान या आमिर खान की मदद के बिना टॉप पर पहुंचने वाली एक्ट्रेस के रूप में जानी जाना चाहती हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं उन महिलाओं के लिए अपना बेस्ट परफॉर्म करना चाहती थी जो मेरे बाद आने वाली थीं और कोई भी खान आपको सफल नहीं बना सकता, कोई भी कुमार आपको सफल नहीं बना सकता, कोई भी कपूर आपको सफल नहीं बना सकता। मैंने रणबीर कपूर की फिल्मों को मना कर दिया, मैंने अक्षय कुमार की फिल्मों को मना कर दिया। मैं ऐसा प्रोटोटाइप नहीं बनना चाहती थी कि केवल एक हीरो ही किसी हीरोइन को सफल बना सकता है। ऐसा नहीं है, आप अपने दम पर भी सफल हो सकते हैं। मैंने वह उदाहरण पेश किया।’

Bta के कंगना रनौत ने इस दौरान ये भी कहा कि उनका सफर शाहरुख खान से ज्यादा मुश्किल था। क्योंकि एक्टर दिल्ली से मुंबई आए थे। जबकि वह पहाड़ों के एक गांव से मुंबई आई थीं। ‘मैं और शाहरुख खान दो बाहरी लोग हैं। शाहरुख खान दिल्ली से आते हैं, वह फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं। वह सबसे बड़े स्टार बन गए। मैं पहाड़ों से आती हूं। उनकी मां मजिस्ट्रेट थीं। वह ऐसे परिवार से आते हैं जो अच्छी अंग्रेजी बोल सकता है, वह एक कॉन्वेंट से आते हैं।बता दें कि दिल्ली से मुंबई आना, यह बहुत अंतर नहीं है। मैं एक गांव से आती हूं, मैं एक लड़की हूं, और जब आई थी तो कम उम्र की थी। मेरा सफर अधिक मुश्किल है।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments