Friday, March 28, 2025
HomeInternationalक्या ऑस्ट्रेलिया में महंगी हो चुकी है भारतीय छात्रों के लिए पढ़ाई?

क्या ऑस्ट्रेलिया में महंगी हो चुकी है भारतीय छात्रों के लिए पढ़ाई?

अब ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों के लिए पढ़ाई महंगी हो चुकी है! दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में अब भारतीय छात्रों का पढ़ना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है! जानकारी के लिए बता दे कि ऑस्ट्रेलिया में अब विदेशी छात्रों के लिए पढ़ाई महंगी होने वाली है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए फीस में दोगुनी से भी ज्यादा वृद्धि करते हुए 710 से बढ़ाकर 1600 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने देश की इमिग्रेशन और नागरिता वेबसाइट पर नई फीस की जानकारी अपडेट की है। सरकार ने इस फीस को बिना किसी पूर्व जानकारी के बढ़ाया है। इंडियन एक्सप्रेस से लुधियाना स्थित इमिग्रेशन कंसल्टेंट गौरव चौधरी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि इस बारे में पहले से कोई घोषणा नहीं की गई थी। इसके साथ ही हमें इस सप्ताह के आखिर में इसकी जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि इससे छात्रों और उनके अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। वीजा शुल्क में पिछले पांच साल में यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। गौरव चौधरी के मुताबिक, साल 2020-21 में वीजा आवेदन शुल्क 620 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर था, जो 2021-22 में 630 AUD हो गया। 2022-23 में यह बढ़कर 650 AUD और 2023-24 में इसे 710 AUD कर दिया गया। 2024-25 में इसमें भारी वृद्धि करते हुए 1600 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर कर दिया गया है। केवल इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया की वीजा फीस कनाडा, न्यूजीलैंड, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों की तुलना में सबसे ज्यादा है। कनाडा में छात्रों के लिए वीजा फीस 170 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर, अमेरिका में 290 AUD, न्यूजीलैंड में 345 AUD और ब्रिटेन में 940 AUD है।

ऑस्टेलिया इस साल स्टडी वीजा में कई बदलाव किए हैं, जिसका असर के चलते छात्रों के वीजा आवेदनों की संख्या में कमी आई है। उन्होंने कहा कि इस बदलाव से ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई की छात्रों की योजना पर असर पड़ेगा। इतनी बड़ी रकम के चलते छात्रों में आवेदन को लेकर एक बना रहेगा, क्योंकि अगर एक बार यह रद्द हो जाता है तो उनके 1600 रुपये बर्बाद हो जाएंगे। पहले यह 710 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर था। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने 1 जलाई से अस्थायी स्नातक वीजा के लिए आवेदन की आयु सीमा भी घटा दी है। पहले 50 वर्ष की आयु तक के छात्र आवेदन कर सकते थे लेकिन अब इसे घटाकर 35 वर्ष कर दिया गया है। वीजा नियमों में एक महत्वपूर्ण बदलाव यह भी हुआ है कि अब वीजा आवेदन ऑस्ट्रेलिया से नहीं बल्कि विदेश से करना होगा। पहले कई विजिटर वीजा और अस्थायी स्नातक वीजा धारक ऑस्ट्रेलिया में रहते हुए छात्र वीजा के लिए आवेदन करते थे, लेकिन नए नियमों के अनुसार ऑनशोर वीजा आवेदन की अनुमति नहीं होगा। इसे 1 जुलाई से लागू कर दिया गया है।

जैसा की बहुत से लोग पर्यटक वीजा पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचते थे और वहां से छात्र वीज़ा आवेदन के लिए आवेदन करते थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने ‘वीज़ा हॉपिंग’ की घटनाओं को रोकने के लिए ऊपरी आयु सीमा कम कर दी है क्योंकि पर्यटक छुट्टियों के लिए विज़िटर वीज़ा पर ऑस्ट्रेलिया आते थे या फिर ऑस्ट्रेलिया में किसी रिश्तेदार से मिलने जाते थे और डिप्लोमा या बैचलर डिग्री प्रोग्राम में दाखिला लेते थे और ऑनशोर स्टडी वीजा के लिए आवेदन करते थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments