Friday, March 28, 2025
HomeEntertainmentआखिर कैसे बिगड़ी शाहरुख खान की तबीयत?

आखिर कैसे बिगड़ी शाहरुख खान की तबीयत?

आज हम आपको बताएंगे कि आखिर शाहरुख खान की तबीयत कैसे बिगड़ी है! हाल ही में गर्मी की वजह से शाहरुख खान की तबीयत कुछ ज्यादा ही बिगड़ गई थी! जानकारी के लिए बता दे कि शाहरुख खान को 22 मई को डीहाइड्रेशन के कारण अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद से फैंस चिंतित हो गए। पत्नी गौरी खान भी खबर मिलते ही तुरंत अस्पताल पहुंचीं। एक्ट्रेस जूही चावला ने भी दोस्त और KKR टीम के पार्टनर शाहरुख की खैरियत पूछी। लेकिन अब एक्टर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। मंगलवार, 22 मई को KKR और SRH के बीच हुए प्ले-ऑफ मैच के दौरान Shah Rukh Khan की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि एक्टर को तेज गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक और डीहाइड्रेशन हुआ था। शाहरुख को देखने दोस्त जूही चावला भी अस्पताल पहुंची थीं। उन्होंने एक्टर की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया था कि वह ठीक हैं और उम्मीद है कि जल्द डिस्चार्ज हो जाएंगे।

जूही चावला से जब पूछा गया कि क्या वह IPL का फाइनल मैच देख सकेंगे तो एक्ट्रेस ने कहा था कि वह इस वीकेंड स्टेडियम में खड़े टीम को चीयर करते नजर आएंगे। मालूम हो कि शाहरुख खान अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सनराइजर्स हैदराबाद के साथ प्ले-ऑफ मैच से दो दिन पहले ही अहमदाबाद गए थे। मैच खत्म होने के बाद शाहरुख टीम के साथ देर रात अहमदाबाद के आईटीसी नर्मदा होटल पहुंचे, जहां उनका जोरों-शोरों से स्वागत किया गया। लेकिन 22 मई की सुबह शाहरुख की तबीयत बिगड़ गई और दोपहर करीब एक बजे उन्हें केडी हॉस्पिटल ले जाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों ने अभी शाहरुख को पर्याप्त आराम करने को कहा है। वहीं आईपीएल 2024 का फाइनल 26 मई को है। जहां फाइनल खेलने वालों में एक टीम शाहरुख की KKR है, वहीं दूसरी टीम जल्द अनाउंस की जाएगी।

जानकरी के लिए बता दे कि एक्टर शाहरुख खान अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। डिहाइड्रेशन और खासी के चलते अभिनेता शाहरुख खान अहमदाबाद के KD हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं। डॉक्टर ने शाहरुख खान को अंडर ऑब्जर्वेशन के लिए एडमिट किया है। बुधवार, 22 मई की शाम 4 बजे के करीब एक्टर को अस्पताल लाया गया था। वह 26 मई को होने वाले KKR के मैच से पहले अहमदाबाद में ही थे और वहां के ITC नर्मदा होटल में रुके थे। फिलहाल खबर है कि वह ठीक हैं। अभी वह अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में हैं। उनकी तबियत में सुधार बताया जा रहा है। अस्पताल में गौरी खान के अलावा उनके बच्चे भी हैं। सुबह 23 मई को अस्पताल से छुट्‌टी मिल सकती है। करीब 8 बजे उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है। शाहरुख खान के फैन्स जहां अभी तक जीत का जश्न मना रहे थे। वहीं, उनकी खुशी पर ग्रहण लग गया। या यूं कहें किसी की नजर। क्योंकि 21 मई को एक्टर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल मैच 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद को करारी शिकस्त दी थी और क्वॉलिफायर राउंड में अपनी जगह बनाई थी। जिसके बाद हर कोई खूुशी से झूम रहा था। मगर एक्टर को गुजरात की गर्मी बर्दाश्त नहीं हुई और वह बीमार पड़ गए।

गौरी खान शाहरुख खान को देखने के लिए केडी अस्पताल पहुंची हैं, जिसका वीडियो सामने आया है। वहीं, जूही चावला भी पति जय मेहता के साथ एक्टर का हालचाल लेने के लिए गई थीं। इस साल की गर्मी से हर कोई त्रस्त है। ऐसे में एक्टर भी बच नहीं सके। उन्हें लू लग गई। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां, उनका इलाज हुआ और उसके बाद डॉक्टर्स की निगरानी में रखे गए। अभी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। लेकिन वह डिस्चार्ज नहीं हुए हैं। शाहरुख खान क्वालिफायर 1 में अपनी टीम केकेआर को सहयोग करने अहमदाबाद में थे। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच हुआ था, जिसको देखने के लिए शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बेटा अबराम खान, अनन्या पांडे और शनाया कपूर पहुंचे थे।

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान 22 मई को अपना 24वां जन्मदिन भी सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उनके पिता बीमार हो गए। जिससे परिवार में हर कोई परेशान हो गया। बुधवार की शाम चार बजे के करीब उनको आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया और इलाज हुआ। उन्हें ग्लूकोज भी चढ़ाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments