Saturday, February 15, 2025
HomeEntertainmentआखिर कितनी है सारा अली खान की नेटवर्थ?

आखिर कितनी है सारा अली खान की नेटवर्थ?

आज हम आपको सारा अली खान की नेटवर्थ बताने वाले हैं! बता दे कि सारा अली खान सैफ अली खान की बेटी है, तो उनके पास धन दौलत होना तो लाजमी है! लेकिन आज हम आपको सारा अली खान की पर्सनल धन दौलत के बारे में जानकारी देने वाले हैं! बता दें कि केदारनाथ’, ‘लव आज कल 2’, ‘अतरंगी रे’, ‘सिम्बा’ और ‘जरा हटके जरा बचके’ जैसी फिल्मों करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के लाखों चाहने वाले हैं। सारा 12 अगस्त को अपना 29वां बर्थडे मना रही हैं। सारा अली खान ने कम उम्र में ही फिल्मों से लेकर कमाई के मामले में भी महारथ हासिल की है। आइए उनकी जर्नी के बारे में सबकुछ बताते हैं, खासकर कि उनकी नेटवर्थ कितनी है।

बता दें कि एक एक्टिंग से जुड़े परिवार से आने के बावजूद, सारा ने आज अपनी संपत्ति के साथ-साथ फिल्मों में भी अपने दम पर काम किया। उनकी अधिकांश आय उनकी फिल्म, ब्रांड सपोर्ट और ऐड्स से आती है। कथित तौर पर एक्ट्रेस एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 1 करोड़ चार्ज करती हैं। इसके अलावा, वह हर फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये लेती हैं। जहां तक उनकी संपत्ति की बात है, तो उनके पास एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है।जानकरी के लिए बता दे कि वह मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास 350डी 1.3 करोड़, एक जीप कंपास और एक होंडा सीआरवी की मालकिन हैं। दोनों की कीमत लगभग 28 लाख है।

बता दे कि उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 41 करोड़ रुपये है। 2022 में यह लगभग 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर, 24 करोड़ रुपये, 2021 में 20 करोड़ होने का अनुमान लगाया गया था। अपने लग्जरी घर और कारों के अलावा, सारा अली खान के बैग के शानदार कलेक्शन में एक बोट्टेगा वेनेटा मिलानो उलुरु बैग 6 लाख, एक मिस डायर स्लिंग बैग, 70,000, एक बरबेरी मीडियम टोट बैग, 74,644 और लुई वुइटन नेवरफुल टोट बैग, 2.8 लाख हैं।

बता दे सारा की फिल्मों की बात करें, तो पहली फिल्म ‘केदारनाथ‘ हिट थी। उसके बाद ‘सिम्बा’ ब्लॉगबस्टर, ‘लव आज कल 2’ फ्लॉप और ‘जरा हटके जरा बचके’ हिट साबित हुईं। सारा अली खान अगली बार अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो… इन डिनो’ में सिल्वर स्क्रीन की शोभा बढ़ाएंगी, जिसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेनशर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख हैं। रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि उन्होंने एक एक्शन-कॉमेडी प्रोजेक्ट के लिए आयुष्मान खुराना के साथ हाथ मिलाया है। बता दें कि आकाश कौशिक की लिखित और निर्देशित यह फिल्म इस साल की शुरुआत में मई में फ्लोर पर गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments