Friday, March 28, 2025
HomeIndian Newsलोकसभा में शपथ के दौरान क्या-क्या हुआ?

लोकसभा में शपथ के दौरान क्या-क्या हुआ?

आज हम आपको बताएंगे कि लोकसभा में शपथ के दौरान क्या-क्या हुआ! कहीं जय श्री राम के नारे लगे तो कहीं अल्लाह हू अकबर के! जानकारी के लिए बता दे कि लोकसभा में नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के दौरान विपक्ष पूरी तरह से संविधान की पिच पर डटा रहा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाथ में संविधान की प्रति लेकर शपथ ली और शपथ लेने के बाद जय हिंद, जय संविधान का उद्घोष किया। इंडी गठबंधन के ज्यादातर सांसदों ने संविधान की प्रति हाथ में ली हुई थी और उन्होंने भी जय संविधान का उद्घोष किया। मंगलवार को जब सदस्यों का शपथ ग्रह्ण शुरू हुआ तो सबसे पहले महाराष्ट्र के सांसदों ने शपथ ली। बता दे की इंडी गठबंधन के हर सांसद ने शपथ के बाद जय हिंद, जय संविधान, जय महाराष्ट्र का उद्घोष किया। इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल जब शपथ लेने पोडियम पर पहुंचे तो पहले उन्होंने संविधान की प्रति लहराई और सदन में चारों तरफ उसे दिखाया। फिर हाथ में संविधान की प्रति लेकर अंग्रेजी में शपथ ली। शपछ के बाद उन्होंने ‘जय हिंद, जय संविधान’ का नारा भी लगाया। जैसा की शपथ के लिए जब राहुल गांधी का नाम पुकारा गया तो कांग्रेस के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए और ‘जोड़ो जोड़ो, भारत जोड़ो’ के नारे लगाने लगे। उनके शपथ लेने के बाद भी कांग्रेस सदस्यों ने ‘जोड़ो जोड़ो, भारत जोड़ो’ के नारे लगाए। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी शपथ लेते वक्त हाथ में संविधान की प्रति ले रखी थी। अमेठी से चुनाव जीते कांग्रेस सांसद किशोरी लाल अमेठी ने शपथ लेने के बाद लॉन्ग लिव इंडिया का नारा लगाया तो समाजवादी पार्टी सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे ने जय इंडिया गठबंधन के नारे लगाए।

एआईएमआईएम सांसद असुउद्दीन ओबैसी ने शपथ लेने के बाद जय फिलिस्तीन का उद्घोष किया, जिस पर कुछ सांसदों ने आपत्ति जताई। बाद में संसदीय कार्यमंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि हमें किसी देश के साथ दिक्कत नहीं है लेकिन क्या ये सही है या नहीं, हमें नियम चेक करने होंगे। कुछ मेंबर्स ने आकर इसकी शिकायत की है, हम रूल देखेंगे। जब यूपी के बरेली से सांसद छत्रपाल सिंह ने शपथ लेने के बाद जय हिंदू राष्ट्र का उद्घोष किया। जिस पर कांग्रेस सांसदों ने आपत्ति जताई और कहा कि ये संविधान विरोधी है। पश्चिम बंगाल के ज्यादातर टीएमसी सांसदों ने शपथ लेने के बाद जय बांग्ला, जय ममता बनर्जी और जय अभिषेक बैनर्जी के नारे लगाए। बांकुरा से टीएमसी सांसद अरुप चक्रवर्ती जब शपथ लेने गए तो टीएससी सांसदों ने उनका स्वागत किया। अरूप ने कहा कि हमें पीएम से ज्यादा वोट मिले हैं। टीएमसी के कल्याण बनर्जी ने तीन बार जय बांग्ला के नारे के साथ ममता बनर्जी के भी नारे लगाए। जब सत्ता पक्ष की तरफ से जय जगन्नाथ कहा गया तो उन्होंने जय जगन्नाथ के साथ जय काली के नारे लगाए। समाजवादी पार्टी के सांसदों ने जय अखिलेश के साथ ही माननीय नेताजी अमर रहें का भी उद्घोष किया।

महाराष्ट्र के हिंगोली से शिवसेना यूबीटी के सांसद नागेश बापूराव पाटिल आष्टिकर ने शपथ लेते हुए ‘हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब जी ठाकरे’ का जिक्र किया। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने उन्हें रोका और कहा कि वह मराठी में निर्धारित प्रारूप में लिखित शपथ पत्र को ही पढ़ें। उन्होंने फिर दोबारा शपथ ली। गाजियाबाद से बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने शपथ लेने के बाद कहा- श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिंदाबाद, दीन दयाल उपाध्याय जिंदाबाद, अटल बिहारी वाजपेयी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद। जिसके बाद वह वापस जाने लगे। विपक्षी सांसदों शोर किया तो उन्होंने पोडियम पर वापस आकर फिर डॉ हेडगेवार जिंदाबाद का नारा लगाया।

ओडिशा के सांसदों ने जब शपथ ली तब सभी ने जय जगन्नाथ के नारे लगाए। जब शपथ के लिए अरुण गोविल का नाम पुकारा गया तो सत्तापक्ष के कुछ सदस्यों ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया। गोविल ने टेलीविजन के मशहूर धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाई थी। फैजाबाद से सपा सांसद के शपथ लेते वक्त विपक्षी सांसदों ने जय श्री राम का उद्घोष किया। मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने शपथ से पहले ‘राधे-राधे’ का उद्घोष किया। बिहार से सांसद पप्पू यादव ने शपथ लेने के बाद कहा – बिहार विशेष राज्य का दर्जा, सीमांचल जिंदाबाद, मानवतावाद जिंदाबाद, भीम जिंदाबाद, संविधान जिंदाबाद। सत्ता पक्ष के सांसदों ने टोका-टाकी की तो पप्पू यादव ने कहा कि आप हमें सिखाइएगा, आप कृपा पर जीते हैं, मैं अकेला लड़ता हूं। मैं चार बार निर्दलीय जीता हूं, मुझे मत बताइए।

भरतपुर से कांग्रेस सांसद संजना जाटव जब शपथ लेने गई तो सभी ने टेबल बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। बांसवाड़ा से सांसद भारत आदिवासी पार्टी के सदस्य राजकुमार रोत आदिवासी परिधान पहनकर आए थे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार की सदस्य सुप्रिया सुले और अमोल कोल्हे ने शपथ लेने के बाद पीठासीन कार्यवाहक उपाध्यक्ष महताब का अभिवादन करते हुए उनके पैर छुए। अलग अलग सांसदों ने शपथ लेने के बाद अपने अपने क्षेत्र की जय का उद्घोष किया। जय भीम, जय किसान, जय समाजवाद, सहित कई नारे गूंजे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments