Friday, March 28, 2025
HomeSportsभारत अफगानिस्तान मैच में क्या है भारत का नया रिकॉर्ड?

भारत अफगानिस्तान मैच में क्या है भारत का नया रिकॉर्ड?

आज हम आपको बताएंगे कि भारत अफगानिस्तान मैच में भारत का नया रिकॉर्ड क्या है! दरअसल, हाल ही में भारत अफगानिस्तान से आठ विकेटों से जीत गया है! जानकारी के लिए बता दे कि सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के बाद जसप्रीत बुमराह के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया। भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम बुमराह सात रन पर तीन विकेट, अर्शदीप सिंह 36 रन पर तीन विकेट और कुलदीप यादव 32 रन पर दो विकेट की उम्दा गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 134 रन पर सिमट गई। रविंद्र जडेजा 20 रन पर एक विकेट और अक्षर पटेल 15 रन पर एक विकेट ने एक-एक विकेट चटकाया। अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह ओमरजई ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। उनके अलावा अफगानिस्तान का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। बता दे की भारत ने इससे पहले सूर्यकुमार की 28 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों से 53 रन की पारी और हार्दिक पंड्या 32 रन, 24 गेंद, तीन चौके, दो छक्के के साथ उनकी पांचवें विकेट के लिए 37 गेंद में 60 रन की साझेदारी से आठ विकेट पर 181 रन बनाए। विराट कोहली और ऋषभ पंत ने भी उपयोगी पारियां खेली। अफगानिस्तान की ओर से कप्तान राशिद खान ने 26 जबकि फजलहक फारूकी ने 33 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। हालांकि इस मैच में एक अजब-गजब रिकॉर्ड भी बना।

दरअसल, अफगानिस्तान के सभी बल्लेबाज भारत के खिलाफ कैच आउट हुए। कोई भी बल्लेबाज एलबीडब्ल् या बोल्ड या रन आउट नहीं हुआ। ऐसा टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ है। इससे पहले यही कारनामा 2022 में हुआ था। उस वक्त भी टीम अफगानिस्तान ही थी। 2022 में इससे पहले अफगानिस्तान के सभी बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ भी कैच आउट हो गए थे। यही नहीं बता दे कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली अपने लय में नजर नहीं आ रहे हैं। विराट कोहली टूर्नामेंट में अब तक चार मैच खेल चुके हैं जिसमें वह 50 रन तक नहीं बना पाए हैं। टी20 विश्व कप से ठीक पहले विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी बल्लेबाजी से खूब धमाल मचाया था, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में उनका बल्ला शांत पड़ा हुआ है। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि आखिरी ऐसा क्या हुआ कि विराट टीम इंडिया की जर्सी पहनते ही बैटिंग में मुरझा गए हैं।

दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली की सबसे बड़ी पहचान उनके तीसरे नंबर पर बैटिंग की रही है। ऐसा नहीं कि विराट क्रिकेट के मैदान पर सिर्फ तीसरे नंबर पर ही रन बना सकते हैं, लेकिन लंबे समय से वह पोजीशन पर भारतीय टीम के लिए लगातार रन बना रहे थे। हालांकि, टी20 विश्व कप में वह भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे हैं। टीम इंडिया के लिए विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 121 मैचों में मैदान पर उतर चुके हैं। इन मुकाबलो में उन्होंने 4066 रन बनाए हैं, जिसमें 37 फिफ्टी और 1 सेंचुरी भी लगाए हैं। वहीं बात करें उनकी बैटिंग पोजीशन की तो उन्होंने सबसे ज्यादा तीसरे नंबर पर रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए 83 मैचों की 80 पारियों में 3076 रन बनाए हैं।

इस पोजीशन पर बैटिंग करते हुए विराट कोहली ने 53.96 की औसत से रन बनाए हैं। वहीं ओपनिंग करते हुए विराट कोहली टीम इंडिया के लिए 13 पारियो में बैटिंग की है। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 39 की औसत से 429 रन बना हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 122 रन का रहा है ऐसे में यह साफ है कि विराट कोहली को टी20 इंटरनेशनल में तीसरे नंबर की बैटिंग अधिक भाती है। बाकी के रन उन्होंने भिन्न भिन्न बैटिंग पोजीशन पर खेलते हुए रन जुटाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments