हाल ही में द ग्रेट खली ने बिग बॉस शो के लिए एक विवादित बयान दे दिया है! दरअसल, द ग्रेट खली भी एक समय बिग बॉस में गए थे और उन्होंने इस शो को स्क्रिप्टेड बताया है! जानकारी के लिए बता दें कि साल 2010 में ‘बिग बॉस सीजन 4′ प्रीमियर हुआ था। इसका टाइटल श्वेता तिवारी ने जीता था और इसके पहले रनर-अप रहे थे द ग्रेट खली। बता दें कि इन्होंने इस शो में काफी लाइमलाइट बटोरी थी। 97 ये घर में रहे थे। WWE फेम दिलीप सिंह राणा ने अब एक इंटरव्यू में इस रियलिटी शो को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने इस शो को स्क्रिप्टेड बताया है। यही नहीं सरदार टेक’ के यूट्यूब चैनल पर हुए पॉडकास्ट में द ग्रेट खली ने ‘बिग बॉस 4’ के दिनों के बारे में बात की। उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कोई उस शो को न जीत पाने का मलाल है? तो वह बोले, ‘हम समझते हैं कि ये डेली शो है। लेकिन आपकी नजर से देखूंगा तो लगेगा कि हार गया। मैं अपनी नजर से देखूंगा तो बोलूंगा कि मैं जीता हुआ हूं।’
जानकारी के लिए बता दे कि खली ने आगे कहा, ‘मेरी नजर से ये टीवी शो है। और टीवी शो क्यों बोला कि मुझे जीतना है। मुझे जीतना है। क्योंकि उनसे उन्होंने काम लेना है। आप चैनल पर काम कर रहे हो। किसको इम्पॉर्टेंस देंगे, जो कल सुबह भी आएंगे काम। उसको इम्पॉर्टेंस देंगे ना आप? जो दूसरा दिन भी आएगा काम। उनको पता है कि द ग्रेट खली को तो WWE में जाना है। तो क्यों इम्पॉर्टेंस देंगे।’ जब खली से पूछा गया कि क्या स्क्रिप्टेड होता है बिग बॉस तो उन्होंने कहा, ‘हां स्क्रिप्टेड होता है। सब बताते हैं। सबकुछ स्क्रिप्टेड होता है। सारे शोज स्क्रिप्टेड होते हैं। WWE भी स्क्रिप्टेड है। पूरी दुनिया ही स्क्रिप्टेड है। शादी भी स्क्रिप्टेड होती है।’ इसी बीच इस क्लिप को देखने का बाद एक यूजर ने लिखा, ‘पहली बार किसी ने सच बताया है बिग बॉस के बारे में।’ एक ने लिखा, ‘खली भाई ने बहुत गहरी बात बोल दी कि सारी दुनिया की स्क्रिप्टेड है।’
इसी बीच एक शानदार शाम के बाद, ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का आखिरकार का अंत हो गया। शो में अपना ईमानदार पक्ष दिखाने वाले रैपर नेजी को शो का फर्स्ट रनर-अप घोषित किया गया। रैपर फर्स्ट रनर-अप बने वहीं सना मकबूल ने एक बाइक और 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता। बता दें कि टॉप 2 में नेजी का मुकाबला सना मकबूल से हुआ और आखिरकार सना को शो का विनर घोषित किया गया। हालांकि, अपने न जीतने पर नेजी को शायद जरा भी बुरा नहीं लगा है क्योंकि उन्होंने बाहर आकर बात ही ऐसी कही है।
दरअसल नेजी ने शो से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बातचीत की और जब उनसे पूछा गया कि वो शो क्यों नहीं जीत पाए और सना के जीतने से कैसा लग रहा है तो नेजी ने बड़े आराम से जवाब दिया, ‘सना जीती है इसका मतलब मैं जीता हूं। अपनी भमाई जीती है।’ बता दे कि इसके बाद कुछ लोग उनके साफ दिल की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि दोस्ती में इतने भी अंधे मत हो जाओ। नेजी के फैंस को ये बात थोड़ी बुरी भी लगी है।
यही नहीं फिनाले में रणवीर शौरी, साई केतन राव और कृतिका मलिक बाहर हो गए थे। नेजी के पिता अपने बेटे के लिए सपोर्ट दिखाने आए थे। आखिरी बार घर से निकलते वक्त नेजी और सना ने सारी यादें ताजा कीं। बिग बॉस ने नेजी के रिश्तों और शो में उनके सभी पलों और उनकी मजबूत दोस्ती को याद किया। नेजी ने बिग बॉस को धन्यवाद दिया और घर को अलविदा कह दिया। ट्रॉफी उठाने के बाद, सना ने अनिल कपूर से पूछा कि क्या वह अपनी ट्रॉफी नेजी के साथ शेयर कर सकती हैं।
शो के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म ‘गली बॉय’ ने उनकी जिंदगी पर निगेटिव प्रभाव डाला। उन्होंने खुलासा किया कि हालांकि यह फिल्म उनके जीवन से प्रेरित थी, लेकिन कहानी का एक बड़ा हिस्सा काल्पनिक था। नेजी ने बताया कि वह एक जेल के अंदर थे और उनके कई करीबी लोगों ने उन्हें लाइफ में आगे बढ़ने के बाद धोखा दिया था।