आज हम आपको बताएंगे कि देश के किन हिस्सों में मानसून आ रहा है! दरअसल गर्मी ने पूरे देश को जलसा रखा है, इसी बीच किसी-किसी स्थान से अच्छी खबर भी सामने आई है! जानकारी के लिए बता दे कि दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मौसम का रुख बदल चुका है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश और आंधी की संभावना है। मौसम विभाग ने दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र से लेकर साउथ के राज्यों में अगले पांच दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की है। दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में शुक्रवार शाम धूल भरी आंधी और हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने शनिवार को भी हल्की बारिश के आसार जताए हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार देर शाम धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश होने का अनुमान किया है। बता दे की आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में देर शाम 50 से 60 किलोमीटर रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने के साथ-साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि एक नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण शहर के मौसम में बदलाव आया है। मौसम विभाग ने शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और धूल भरी आंधी चलने या गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने राजस्थान के चार संभागों में शुक्रवार को 50-60 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी आंधी आने की चेतावनी दी है। राज्य के अनेक हिस्सों में गुरुवार शाम भी तेज अंधड़ आया था जिससे अनेक जगह बिजली के खंभों आदि को नुकसान पहुंचा। मौसम केंद्र जयपुर ने एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तीव्र मेघ गर्जन, 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने व बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में आंधी के साथ कहीं-कहीं बारिश, वज्रपात व ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसके अनुसार नए मौसमी तंत्र का प्रभाव 8-9 जून को भी बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज, आंधी व हल्की बारिश के रूप में जारी रहेगा। वहीं 10 जून से कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आंधी आने, बारिश होने तथा शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने गोवा के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, अगले चार दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान है। साथ ही विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है। विभाग के मुताबिक राज्य में पहले से ही मॉनसून पूर्व की हल्की बारिश हो रही है। आगामी दिनों में उत्तरी और दक्षिणी गोवा दोनों जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ गरज, तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है। विभाग ने बताया कि 8 जून को उत्तर महाराष्ट्र तट के साथ और दूर तक 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और 55 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से चलने की संभावना है। इसके अलावा वहीं 9 से 11 जून के बीच महाराष्ट्र-गोवा तट के साथ और दूर तक 45 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और 65 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार हो सकती है। मौसम विभाग ने मछुआरों को सलाह दी है कि वे इस अवधि के दौरान उत्तर महाराष्ट्र तट के साथ और दूर समुद्र में न जाएं।
महाराष्ट्र के दक्षिणी हिस्सों में मॉनसून गुरुवार को समय पर पहुंच गया है। बारिश अब तक कोल्हापुर, सतारा और सांगली तक पहुंच चुकी है। पुणे के IMD की मेधा खोले ने कहा कि अगले 3-4 दिनों में मुंबई और पुणे के ऊपर मॉनसून आने की संभावना है। बता दें कि मौसम विभाग ने गोवा के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, अगले चार दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान है। साथ ही विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है। विभाग के मुताबिक राज्य में पहले से ही मॉनसून पूर्व की हल्की बारिश हो रही है। आगामी दिनों में उत्तरी और दक्षिणी गोवा दोनों जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ गरज, तेज हवाएं 40-50 किमी प्रति घंटा चलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में पश्चिमी तट पर भारी या बहुत तेज बारिश होने का अनुमान है, मुंबई के इलाको और मुंबई के दक्षिण में 10-12 जून के आसपास।