Friday, March 28, 2025
HomeTodays Newsजानिए उत्तर प्रदेश के किन जिलों में होगी आज महाजन सभाएं?

जानिए उत्तर प्रदेश के किन जिलों में होगी आज महाजन सभाएं?

आज हम आपको बताएंगे कि यूपी के किन जिलों में आज महाजन सभाएं होंगी! बता दे कि उत्तर प्रदेश में अब लोकसभा चुनाव की तैयारी कर ली गई है! उत्तर प्रदेश एक ऐसा लोकसभा क्षेत्र बन चुका है जहां पर सातों चरणों के मतदान होने हैं! इसलिए सभी पार्टियों का सबसे महत्वपूर्ण कदम उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ ही जाता है! जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। सात चरणों में सम्पन्न होने वाले लोकसभा चुनाव के चार चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है। आपको बता दे की पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को वाराणसी सीट से अपना नामांकन करेंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत योगी सरकार के लगभग 10 मंत्री अलग-अलग जिलों में बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे। सपा मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी इंडिया गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करेंगी। दरअसल, सातवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। वाराणसी सीट पर सातवें चरण यानी एक जून को वोटिंग होनी है।आपको जानकारी दे की इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी 14 मई को वाराणसी सीट से तीसरी बार अपना नामांकन करने जा रहे हैं। बीजेपी उम्मीदवार के रूप में नरेंद्र मोदी सुबह 10:45 बजे वाराणसी सीट के लिए नामांकन करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे रूद्राक्ष कन्वेशन सेंटर वाराणसी में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। पीएम मोदी के नामांकन में सीएम योगी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल होंगे। सीएम योगी पीएम मोदी के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ढाई बजे अमेठी, 4 बजे बाराबंकी और 7 बजे लखनऊ के कैंट क्षेत्र अवध चौराहा पर बीजेपी उम्मीदवार के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 14 मई को अमेठी दौरे पर रहें। जेपी नड्डा दोपहर 2:30 बजे बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी के लिए हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड कोरवां मुंशीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि यूपी बीजेपी अध्यक्ष पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होने के बाद ढाई बजे जेपी नड्डा के साथ अमेठी में होने वाली जनसभा में शामिल होंगे।

इसके अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 14 मई को बाराबंकी, बस्ती और अम्बेडकरनगर के दौरे पर रहेंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शाम 7 बजे अवध चौराहा कैण्ट, लखनऊ में आयोजित जनसभा में सीएम योगी के साथ उपस्थित रहेंगे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन शाम 6 बजे गोरखपुर क्लब में आयोजित चिकित्सक सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 14 मई को जालौन और झांसी में समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। अखिलेश साढ़े 12 बजे सपा के प्रत्याशी नारायण दास के पक्ष में मैकेनिक नगर के मैदान कोंच रोड उरई, जालौन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सपा मुखिया झांसी के लिए निकल जाएंगे। अखिलेश 2:25 बजे कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप जैन के समर्थन में क्राफ्ट मेला मैदान झांसी में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को अमेठी में कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा के लिए जनसभा और जनसंपर्क करेंगी। प्रियंका गांधी सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगी। इस दौरान प्रियंका गांधी नहर कोठी, मोहइया केसरिया, फुरसतगंज, पीढ़ी, सरायमहेशा शाहमऊ, मोहनगंज और तिलोई रस्तामऊ में चुनाव प्रचार करेंगी। इसके साथ राजाफत्तेपुर, इन्हौना भेल गेट 1, चिटहौला, जगदीशपुर थौरी, सुजानपुर और मुसाफिरखाना रामलीला मैदान कमलानगर में जनसभा व जनसंपर्क कर कांग्रेस कैंडिडेट के लिए वोट मांगेंगे।

प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सुबह 11 बजे कोंच मण्डी परिषद कोंच जालौन में आयोजित किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। इसके साथ ही मंत्री जेपीएस राठौर शाम 6 बजे लखनऊ के हजरतगंज स्थित हलवासिया कोर्ट में एनजीओ बैठक को संबोधित करेंगे। मंत्री डॉ. संजय निषाद शाम 4 बजे नंदीग्राम भरतकुंड सरोवर अयोध्या में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 14 मई को जालौन और झांसी में समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। अखिलेश साढ़े 12 बजे सपा के प्रत्याशी नारायण दास के पक्ष में मैकेनिक नगर के मैदान कोंच रोड उरई, जालौन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।जबकि योगी सरकार में मंत्री एके शर्मा दोपहर 12 बजे विराट मैरिज लॉन कुड़वार सुल्तानपुर में आयोजित युवा मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम गोरखपुर, मंत्री प्रतिभा शुक्ला चंदौली और मंत्री रामकेश निषाद हमीरपुर दौरे पर बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments