Friday, March 28, 2025
HomeEntertainmentजब मीनाक्षी शेषाद्रि का ऋषि कपूर ने उड़ाया सरेआम मज़ाक!

जब मीनाक्षी शेषाद्रि का ऋषि कपूर ने उड़ाया सरेआम मज़ाक!

ऐसी घटना जब ऋषि कपूर ने सरेआम मीनाक्षी शेषाद्रि का मजाक उड़ाया! मीनाक्षी शेषाद्रि हिंदी फिल्म जगत की मशहूर अदाकारा रही हैं। 80 से 90 के दशक तक बॉलीवुड पर राज किया और फिर शादी करके ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन इस जर्नी के दौरान जो भी अच्छे-बुरे अनुभव रहे, अब वो उन्हें अपने फैंस के साथ साझा कर रही हैं। अब उन्होंने दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर के बारे में बात की है। उनके बेटे रणबीर कपूर से उनकी तुलना की है। 90 के दशक में मीनाक्षी शेषाद्रि और ऋषि कपूर की जोड़ी को फिल्मों में देखने के लिए लोग बेताब रहते थे। दोनों ने ‘दामिनी’, ‘बड़े घर की बेटी’, ‘घर परिवार’, ‘घराना’, ‘साधना और विजय’ सहित कई फिल्मों में काम किया। सेट पर काम करते-करते दोनों अच्छे दोस्त भी बन गए। मीनाक्षी तकरीबन दो दशक के बाद हिंदी सिनेमा में कमबैक करने जा रही हैं। उन्होंने ऋषि कपूर संग अपनी यादों को फिर से ताजा किया है।

बता दे की हीरो’ एक्ट्रेस ने जूम को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘ऋषि जी अमेजिंग थे। उन्होंने कई पीढ़ियों के लोगों के साथ काम किया है तथा उन्हें घर जैसा महसूस कराया है। उन्होंने मेरे साथ भी ऐसा किया। वो पाली हिल में इतने करीब रहते थे कि मैं अपने घर से उनके घर तक पैदल जा सकती थी। उनके और नीतू जी के साथ कुछ समय बिता सकती थी। मुझे लगता है कि वो एकमात्र ऐसे अभिनेता थे, जिनके साथ मैं ऐसा कर सकती थी। मैं उनसे ऑफ-सेट और बिना तकलीफ के मिलती थी।’ ऋषि कपूर अपने हंसी-मजाक वाले मिजाज के लिए जाने जाते थे। वो को-स्टार्स संग भी खूब मस्ती करते थे। उन्होंने मीनाक्षी की भी खूब टांग खींची। उन्होंने बताया, ‘वो कहा करते थे, ‘कभी कभी तुम्हारा डांस मुझे समझ नहीं आता। तुम्हारा भरतनाट्यम कम करो।’

बॉलीवुड छोड़कर करीब 26 साल तक लाइमलाइट से दूर रहने वाली और अमेरिका के टेक्सास में पति और बच्चों संग घर बसाने वाली एक्ट्रेस ने उस समय को याद किया, जब ‘बॉबी’ एक्टर ने उन्हें ट्विटर अकाउंट बनाने में मदद की थी और कमबैक के बारे में सलाह दी थी। उन्होंने कहा, ‘ऋषि जी वो व्यक्ति थे, जिनके साथ में 100 फीसदी सहजता महसूस करती थी और उनसे पूछ सकती थी कि अगर मैं वापसी करना चाहती हूं तो क्या होगा! जब मैंने अपना ट्विटर अकाउंट शुरू किया तो मैंने ऋषि से मेरी मदद करने और कुछ फॉलोअर्स मुझे देने के लिए कहा और उन्होंने ऐसा किया। उन्होंने कभी सवाल नहीं किया और उन्होंने कभी बहाने नहीं बनाए। मैं उनकी आभारी हूं।’ बता दें कि साल 2015 में ऋषि कपूर ने ट्विटर पर मीनाक्षी की फोटो शेयर की थी और फैंस से पूछा था कि क्या वो अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कौन हैं? ऋषि ने कहा, ‘मैं उसे एक पल के लिए पहचान नहीं पाया। कितना लवली सरप्राइज है। 30 मिनट में नाम बताऊंगा।’ उनका ये ट्वीट काफी वायरल हुआ था। उन्होंने आगे लिखा था, ‘दामिनी, एमएस, पति हरीश मैसूर और दो बच्चों लड़की और लड़के संग डलास, यूएस में खुशी-खुशी रहती हैं। रिश्तेदारों से मिलने जाती हैं और अगर अच्छा रोल मिले तो फिल्म में काम कर सकती हैं।’

जुर्म’ एक्ट्रेस ने ‘अमर अकबर एंथनी’ ने ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर के साथ संपर्क ना होने के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि उनके साथ संपर्क ना कर पाने का अफसोस है। एक्ट्रेस बोलीं, ‘ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं ऋषि जी के बेटे रणबीर के संपर्क में नहीं हूं और हम एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह से नहीं जानते हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं इसे सुधारूंगी और उनसे मिलूंगी, खासकर अब जब वह शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ऋषि जी को चॉकलेट बॉय का टैग दिया गया था और जैसा की अमिताभ जी को एंग्री यंग मैन कहा जाता था। दोनों ही एक जैसे किरदार निभाने में फंस गए थे। बता दें कि बॉलीवुड छोड़कर करीब 26 साल तक लाइमलाइट से दूर रहने वाली और अमेरिका के टेक्सास में पति और बच्चों संग घर बसाने वाली एक्ट्रेस ने उस समय को याद किया, जब ‘बॉबी’ एक्टर ने उन्हें ट्विटर अकाउंट बनाने में मदद की थी और कमबैक के बारे में सलाह दी थी। फिर दोनों ने ब्रेक लेने और बेहतर किरदार करने का फैसला लिया। मैंने ‘एनिमल’ में रणबीर की आंखों में वही तीखापन देखा, जो मैंने ‘अग्निपथ’ में ऋषि जी की आंखों में देखा था।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments