Friday, March 28, 2025
HomeSportsजब जीत की खुशी में भावुक हुई पूरी इंडिया की टीम!

जब जीत की खुशी में भावुक हुई पूरी इंडिया की टीम!

हाल ही में जीत की खुशी में पूरी इंडिया की टीम भावुक हो उठी है! दरअसल, टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है! जिसके बाद खुशी का कोई ठिकाना नहीं है! जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हराया तो लगा खूब जश्न होगा। खिलाड़ी जीत मिलते ही मैदान पर भागने लगेंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। लगभग हर खिलाड़ी जहां था वहीं जमीन पर बैठ गया। क्योंकि आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार काफी लंबा था। आखिरी बार भारत ने 2013 में आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम किया था। 2011 के बाद टीम वर्ल्ड चैंपियन नहीं बनी तो 2007 में आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। मोहम्मद सिराज शुरुआती मैचों में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद उनकी आंखों में आंसू थे। चैंपियन बनने के बाद दिनेश कार्तिक को दिए इंटरव्यू में सिराज ठीक से बोल भी नहीं पा रहे थे।

जैसा की 2024 में किसी भारतीय खिलाड़ी को सबसे ज्यादा हेट मिली है तो वह खिलाडी हार्दिक पंड्या है। इसके साथ ही गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ने और मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिलने की वजह से दोनों टीमों के फैंस ने हार्दिक को निशाना बनाया। जीत के बाद हार्दिक बच्चे की तरह रो रहे थे। कप्तान रोहित शर्मा का यह आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था। रोहित भी जीत के बाद काफी भावुक हो गए। जश्न मनाने की जगह वह अपनी फील्डिंग पोजिशन के पास ही लेट गए। सेलिब्रेशन के समय भी रोहित शांत ही दिखे।

विराट कोहली को उनके एग्रेशन के लिए जाना जाता है। फाइनल जीतने के बाद उम्मीद थी कि विराट वैसे ही जश्न भी मनाएंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। विराट कोहली भी काफी भावुक हो गए। टीम इंडिया की झोली में 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब आया है। टीम ने इससे पहले 2014 में फाइनल खेला था। तब हार मिली थी। 2013 के बाद से भारत लगभग हर आईसीसी इवेंट के नॉकआउट में पहुंचा लेकिन एक बार भी टीम को जीत नहीं मिली थी। बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल ठीक उसी तरह का हुआ, जिसकी सबने उम्मीद की थी। आखिरी ओवर तक इस बात का किसी को अंदाजा नहीं था कि भारत और साउथ अफ्रीका में से कौनसी टीम कप उठाने वाली है। हालांकि इस हाई वोल्टेज मैच में जीत रोहित सेना की ही हुई। टीम इंडिया ने 7 रन से फाइनल मैच अपने नाम कर लिया और अपने आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया।

भारत लगातार नॉकआउट स्टेज में पहुंचने के बाद आईसीसी टूर्नामेंट्स से बाहर हो रहा था। पिछले साल भारत में ही हुए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था। हालांकि उस हार पर यह फाइनल की जीत मरहम का काम कर रही है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय प्लेयर्स भी जश्न में लीन हो गए। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। उस वीडियो में विराट कोहली और अर्शदीप सिंह जमकर डांस कर रहे हैं। वहीं उनके आसपास रिंकू सिंह, मोहम्मद सिराज और खलील अहमद भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा भारत का सपोर्ट स्टाफ भी वहां मौजूद था। सभी आपस में मिलकर जमकर डांस कर रहे थे। वहीं विराट कोहली और अर्शदीप ने भांगड़ा भी किया। जानकारी के अनुसार दोनों की यह वीडियो इस वक्त काफी ज्यादा लाइमलाइट में है।

भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला पूरे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं चला। उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा। कोहली लगातार जल्दी आउट हो रहे थे। फाइनल से पहले उन्होंने एक पारी में 40 रन भी नहीं बनाए थे। हालांकि कहते हैं ना कि कोहली बड़े प्लेयर के खिलाड़ी हैं। फाइनल में भी हमें वही देखने को मिला। जब 50 रन के अंदर-अंदर भारत के 3 टॉप ऑर्डर बल्लेबाज आउट हो गए। तो कोहली अकेले पिच पर खड़े रहे। वह अपनी विकेट बचाकर खेलते रहे। दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाया और रन बनाए। वहीं फिर अंत में कोहली ने भी अपने हाथ खोले। विराट ने 59 गेंदों का सामना कर 76 रन बनाए। उन्होंने पारी के दौरान 6 चौके और 2 छक्के लगाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments