हाल ही में अनुष्का शर्मा सहित कई लोगों ने भारतीय टीम को बधाइयां दी है! दरअसल, भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप 2024 जीत चुका है, और साउथ अफ्रीका को करारी मात देते हुए आखिरकार विश्व कप अपने नाम कर लिया है! जानकारी के लिए बता दें कि कमाल करो लाजवाब करो, दुनिया भी देखकर कहे इसका इस्तेकबाल करो,टीम इंडिया ने शनिवार रात भारतीय समयानुसार जो किया उसके बाद भारत ही नहीं बाकी देश की टीमें भी उसकी मुरीद हो गई हैं। कहते हैं चमत्कार होता है और वह हुआ भी। 30 गेंदों में 30 रन की दरकार थी और भारत ने 17 साल बाद वो कर दिया जिसके बाद साउथ अफ्रीका भी भौचक्का है। 7 रन की करीबी जीत के बाद विराट कोहली की पत्नी भी फूली नहीं समा रही हैं। अनुष्का शर्मा ने रोहित आर्मी की जीत के बाद सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाली पोस्ट लिखी है। विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट किया। जिसमे उन्होंने अपनी बेटी वमिका की बात कही। जैसा की अनुष्का ने लिखा कि टीवी पर खिलाड़ियों को रोते हुए देखकर मेरी बेटी की सबसे बड़ी चिंता यह थी कि क्या उन्हें गले लगाने वाला कोई है। मैंने अपनी बेटी से कहां हां मेरी डार्लिंग उन्हें 1.5 अरब लोगों ने गले लगाया है। कितनी शानदार जीत और कितनी शानदार उपलब्धि। चैंपियन – बधाई हो!
विराट कोहली ने टीम की इस शानदार जीत के बाद अपने सन्यास का ऐलान कर दिया। कोहली अब टीम इंडिया की जर्सी में टी20 के फॉर्मैट में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। उन्होंने मैच के बाद कहा कि यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था, यही तो हम हासिल करना चाहते थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो संन्यास की आधिकारिक घोषणा कर रहे हैं, तो कोहली ने कहा कि हां, बिल्कुल। ये तो सब जानते ही थे ,कोई छिपी बात नहीं थी। ये ऐसा फैसला नहीं था जिसे हम हारने पर ना बताते। अब वक्त आ गया है कि अगली पीढ़ी टी20 क्रिकेट को आगे बढ़ाए। आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का हमारा लंबा इंतजार था। आप रोहित शर्मा को देखिए, उन्होंने 9 टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं और ये मेरा छठा है। उन्होंने आगे कहा कि रोहित इसके हकदार हैं। अपने जज्बातों को रोकना मुश्किल था और मुझे लगता है कि ये बाद में समझ आएगा। ये एक शानदार दिन है और मैं शुक्रगुजार हूं।
यही नहीं जीत की खुशी होती ही कुछ ऐसी है कि हर कोई इसमें डूब जाना चाहता है। चाहे फिर वो क्रिकेट फैंस हों या फिर खुद क्रिकेटर्स। ऐसा ही कुछ टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की जीत के बाद देखने को मिला। हुआ ये कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बॉलिंग की। एक तरह से कहें तो वो टीम इंडिया की हर जीत में तुरुप के इक्का रहे, फिर चाहे वो फाइनल मुकाबला रहा हो या फिर ग्रुप स्टेज और सुपर-8 के मैच। बुमराह ने पूरे अनुशासन के साथ हर मैच में शानदार बॉलिंग की। भले ही जसप्रीत बुमराह मैच के दौरान पूरी तरह अनुशासित रहे लेकिन टीम इंडिया के कप जीतने के बाद इंटरव्यू में वो अपने इमोशन्स को काबू रखने में असफल रहे। यही वजह है कि जब उनकी पत्नी उनका इंटरव्यू कर रही थीं तो जीत की खुशी में वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ मानो भूल गए। यही वजह है कि इंटरव्यू के तुरंत बाद उन्होंने अपनी पत्नी को गले लगा लिया।
पूरा घटनाक्रम टीम इंडिया के टी-20 विश्वकप जीत के बाद सामने आया। दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन टीवी एंकर और प्रेजेंटर हैं। वो टी-20 विश्वकप के दौरान लगातार टीवी स्क्रीन पर नजर आती रही हैं। जब शनिवार देर रात बारबाडोस में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को टी-20 वर्ल्ड कप में हराया तो संजना गणेशन भी पोस्ट मैच सेलिब्रेशन को कवर कर रही थीं। इसी दौरान संजना ने टीम इंडिया की जीत में अहम रोल निभाने वाले जसप्रीत बुमराह का इंटरव्यू करने लगीं। शुरू में सब ठीक रहा। बुमराह ने जीत को लेकर अपनी फीलिंग्स का इजहार किया।
जैसे ही इंटरव्यू खत्म हुआ तो जसप्रीत बुमराह ने फाइनल कमेंट के बाद तुरंत ही अपनी पत्नी टीवी एंकर संजना को गले लगा लिया। ऑनस्क्रीन जिस तरह से उन्होंने अपनी जीत की खुशी की इजहार किया वो बहुत चौंकाने वाला था। ऐसा इसलिए क्योंकि बुमराह बेहद शांतिप्रिय खिलाड़ी माने जाते हैं। इसके साथ ही मैच के दौरान चाहे वो ग्राउंड में हों या फिर मैदान से बाहर हों वो खुद को बेहद संयमित रखते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप जीत के बाद वो अपने इमोशंस को कंट्रोल करने में असफल रहे।