Friday, March 28, 2025
HomeEntertainmentगली ब्वॉय को लेकर बिग बॉस में क्या बोले रैपर नैजी?

गली ब्वॉय को लेकर बिग बॉस में क्या बोले रैपर नैजी?

हाल ही में बिग बॉस में रैपर नेजी ने फिल्म गली ब्वॉय को लेकर एक बयान दे दिया है! उन्होंने अपना दर्द झलकते हुए कई बातें बताइ! जैसा कि हिप-हॉप आर्टिस्ट नावेद शेख उर्फ रैपर नैजी इन दिनों रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ में दिख रहे हैं। फर्श से लेकर अर्श तक पहुंचने का उनका सफर फैंस को भी सपनों को जीने और कामयाबी की उड़ान भरने के लिए प्रेरित कर रहा है। हाल ही में उन्होंने घर के अंदर अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ उस फिल्म के बारे में बात की, जिससे उन्हें रातोंरात सफलता मिली, लेकिन उन्होंने जो कुछ भी कहा, वो चौंकाने वाला था! बता दे की जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ में रणवीर सिंह ने जिस रैपर का किरदार निभाया है, ये एक काल्पनिक मूवी थी, लेकिन दर्शकों को लगा कि वो नैजी की असल जिंदगी की कहानी से है। नावेद शेख ने रिएलिटी शो Bigg Boss OTT 3 में खुलासा किया कि जोया अख्तर ने उनका गाना ‘आफत’ सुना था और उसी के जरिए उन्हें खोजा था। नैजी कहते हैं, ‘जोया मैम ने मेरा पहला गाना ‘आफत’ सुना और उसी के जरिए उन्होंने मुझे खोजा। उन्हें ये गाना और ये जॉनर बहुत पसंद आया। इसके साथ ही ये फिल्म एक काल्पनिक कहानी थी और पूरी कम्युनिटी पर आधारित थी।’

तथा गली बॉय’ फिल्म और इसकी सफलता का रैपर नैजी की जिंदगी में क्या प्रभाव पड़ा? ये बताते हुए नैजी ने कहा, ‘मेरा पहला गाना भले हिट हुआ था, पर इस फिल्म के जरिए मैं प्रसिद्ध हुआ। इसने मुझे मेन स्ट्रीम ऑडियंस के बीच पहचान दिलाई। हालांकि, इस फिल्म ने मुझे फायदा भी पहुंचाया, लेकिन नुकसान भी हुआ। मेरी साइकोलॉजी पर, पर्सनल लाइफ पर। मेरी दो-दो गर्लफ्रेंड्स दिखा दी। मुझे गरीब दिखा दिया, जोकि उतना मैं था नहीं।’ नैजी ने आगे कहा, ‘प्रोड्यूसर्स द्वारा ये बताने के बावजूद कि ये काल्पनिक कहानी है, दर्शकों का एक बड़ा वर्ग इसे मेरी कहानी ही मानता रहा। लोगों ने मुझे निगेटिव नजरिये से देखना शुरू कर दिया। मेरी यात्रा की तुलना फिल्म के किरदार से करने लगे। उन्हें लगा कि ये मेरी कहानी है। जो रणवीर कर रहा है, वो मैं हूं।’

गली बॉय’ के एक्टर रणवीर सिंह के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बात करते हुए नैजी बोले, ‘शूटिंग के दौरान हम बहुत करीब आ गए थे। वो मेरे परिवार और दोस्तों से मिले और हमने साथ में फोटोज भी खिंचवाईं। उन्होंने मुझे दीपिका मैम से भी मिलवाया था। उन्होंने मुझे बताया कि वह मेरे बारे में बहुत बातें करते थे।’ बॉलीवुड में अपनी मौजूदगी के बारे में बताते हुए नैजी ने कहा, ‘लोग मुझे इंडस्ट्री में जानते हैं। मैं अमित जी अमिताभ बच्चन से भी मिल चुका हूं। एक बार उन्हें मेरे रैप पर लिप-सिंक करना था और उन्होंने मेरे काम की सराहना की थी।’

इस सीजन में 16 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया है। पहला एलिमिनेशन भी हो गया है। और ये मिड वीक एविक्शन था, जिसका फैसला जनता ने लिया। आपको बता दे की शो से बाहर निकलने वाले कंटेस्टेंट मुक्केबाज नीरज गोयत हैं। वर्तमान मे घर में 15 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिनमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर वाइफ पायल मलिक, दूसरी वाइफ कृतिका मलिक के अलावा ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित, बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी, इन्फ्लुएंसर शिवानी कुमारी, मुनीषा खटवानी, टीवी एक्ट्रेस सना सुल्तान, इन्फ्लुएंसर विशाल पांडे, अरमान मलिक,यूट्यूबर और एल्विश यादव के दोस्त लव कटारिया, जर्नलिस्ट दीपक चौरसिया, एक्टर साई केतन राव, टैरो कार्ड रीडर, सना सुल्तान, रैपर नैजी और एक्ट्रेस पौलमी दास शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments