Friday, March 28, 2025
Homeक्या T20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार है भारतीय टीम?

क्या T20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार है भारतीय टीम?

यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार है या नहीं! क्योंकि हाल ही में आईपीएल मैच संपन्न हुए हैं, जिसके बाद रोहित और हार्दिक पांड्या की खराब परफॉर्मेंस एक बड़ा सवाल पैदा करती है! आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ​इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के खत्म होते ही टीम इंडिया के खिलाड़ी आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए अमेरिका के लिए रवाना हो चुके हैं। पहले बैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ रवाना हुए हैं। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान हार्दिक पंड्या का खराब फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। हाल ही में समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग रोहित और हार्दिक पूरे सीजन में रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे। यही कारण है कि इनकी टीम मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर रही। रोहित शर्मा आईपीएल 2024 में 417 रन ही बना पाए। ऐसे में यह कहा जा सकता है टीम इंडिया के सामने इन दोनों खिलाड़ियों का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है।

​टीम इंडिया में शामिल लगभग सभी खिलाड़ी दो महीने तक चले आईपीएल के 17वें सीजन में हिस्सा लेकर अमेरिका पहुंचे हैं। सभी खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में जमकर मेहनत की है। जैसे ही आईपीएल खत्म हुआ खिलाड़ी टी20 विश्व कप के लिए रवाना हो गए। बैक टू बैक क्रिकेट होने के कारण खिलाड़ियों में थकान होना आम है। यही कारण है कि विराट कोहली मुख्य टीम के साथ अमेरिका रवाना नहीं हुए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच से भी ब्रेक लेने का फैसला किया है। ऐसे में आईपीएल की थकान टीम इंडिया की तैयारियों पर असर डाल सकता है।​टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में चुना गया है। सिराज का आईपीएल 2024 में बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन रहा। अर्शदीप ने भी सिर्फ औसत खेल ही दिखाया। ऐसे में तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का मुख्य साथी कौन होगा इस पर अभी भी डिबेट जारी है। वहीं हार्दिक पंड्या टीम के लिए चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका में दिखेंगे।

​जानकारी के लिए बता दे की भारतीय टी20 टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी लंबे समय बाद वापसी कर रही है। इसके साथ ही वहीं टीम में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को भी शामिल किया गया है। जडेजा और और अक्षर दोनों कने आईपीएल में बराबरी का खेल दिखाया है। ऐसे में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कुलदीप और चहल के बाद तीसरा स्पिनर कौन होगा इस पर भी बहस जारी है।

टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ कौन ओपनिंग करेंगे यह भी एक मुद्दा बना हुआ है। ओपनर के तौर पर यशस्वी को टीम में चुना गया है। वहीं विराट कोहली के नाम को लेकर भी चर्चा हो रही है। बता दें कि सभी खिलाड़ी दो महीने तक चले आईपीएल के 17वें सीजन में हिस्सा लेकर अमेरिका पहुंचे हैं। सभी खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में जमकर मेहनत की है। जैसे ही आईपीएल खत्म हुआ खिलाड़ी टी20 विश्व कप के लिए रवाना हो गए। बैक टू बैक क्रिकेट होने के कारण खिलाड़ियों में थकान होना आम है। विराट ने आईपीएल में ओपनिंग करते हुए 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट को सबसे अधिक सफलता तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए मिली है। यही नहीं सिराज का आईपीएल 2024 में बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन रहा। अर्शदीप ने भी सिर्फ औसत खेल ही दिखाया। ऐसे में तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का मुख्य साथी कौन होगा इस पर अभी भी डिबेट जारी है। वहीं हार्दिक पंड्या टीम के लिए चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका में दिखेंगे। ऐसे में अगर यशस्वी ओपनिंग में नहीं चले तो फिर विराट के बैटिंग पोजीशन के साथ छेड़छाड़ करनी पड़ सकती है जो कि टीम को नुकसान भी कर सकता है। क्योंकि आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट दोनों में काफी फर्क होता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments