वर्तमान में प्रभास की कल्कि, KILL को मात दे रही है! दरअसल, हाल ही में प्रभास की फिल्म कल्कि रिलीज हुई थी, जिसने KILL मूवी को बिल्कुल धराशाही कर दिया है! जानकारी के लिए बता दें कि नाग अश्विन की डायरेक्टेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को रिलीज हुई और इसने 10 दिन में भारत में करीब 466 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसकी आंधी के आगे दूसरी फिल्म टिक नहीं सकती थी। इसीलिए अजय देवगन ने ‘औरों में कहां दम था’ की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी। मगर करण जौहर की मूवी ‘किल’ ने अपने पांव पीछे नहीं खींचे। नतीजन प्रभास के आगे चूर-चूर हो गई। दोनों ही फिल्मों का 6 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कैसा रहा। आइए बताते हैं। अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म Kalki 2898 AD ने दूसरे शुक्रवार यानी 9वें दिन कुल 16.7 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। Sacnik के मुताबिक, 10वें दिन दूसरे शनिवार को इस आंकड़े में 106.29 पर्सेंट की बढ़त दर्ज की गई और कुल कमाई देशभर में 34.45 करोड़ रुपये हुई। इसमें सबसे ज्यादा कलेक्शन हिंदी में हुआ, जो 18.5 करोड़ था। और फिर तेलुगू में, जो 11 करोड़ रहा।
5 जुलाई को रिलीज हुई एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘किल’ की अमिताभ और प्रभास के आगे पुंगी बज गई। पहले दिन इस फिल्म ने 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन शनिवार को इसका आंकड़ा करीब 1.90 कोरोड़ ही पहुंचा। बेंगलुरु और चेन्नई में इसकी ऑक्यूपेंसी ज्यादा दर्ज की गई। जो कि क्रमश: 33.25 पर्सेंट और 73.67 पर्सेंट रही। इसके बाद मुंबई, जयपुर और NCR में इसकी ऑक्यूपेंसी 21% से 17% के बीच देखने को मिली। निखिल नागेश भट्ट की डायरेक्टेड और धर्मा प्रोडक्शन और सिख्या एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल और आशीष विद्यार्थी जैसे कलाकार हैं। इसने भारत में नेट 3.15 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि ये पैन इंडिया मूवी नहीं है। जिस कारण भी इसकी कमाई में Kalki 2898 AD के मुकाबले बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है।
Kalki 2898 AD ने दुनियाभर में अभी 10 दिन में करीब 750 करोड़ का कलेक्शन किया है। मतलब अभी तक ये 1000 करोड़ के क्लब में शामिल नहीं हो सकी है। इतना ही नहीं, देशभर में भी 500 करोड़ का कलेक्शन करने में भी पीछे रही है। और KILL की भी कुछ खास कमाई नहीं हो सकी है। हालांकि रविवार 7 जुलाई को उम्मीद है कि इन दोनों को दर्शक मिल सकते हैं। मगर ये समय ज्यादा दिन तक नहीं। क्योंकि 12 जुलाई को दो बड़ी फिल्में आ रही हैं। एक कमल हासन की Indian 2 और अक्षय कुमार की Sarfira, जिससे दर्शक बटेंगे और कमाई पर भी असर होगा। बता दें कि 600 करोड़ के मेगाबजट में बनी और पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, कन्नड़ व मलयालम, तेलुगू में रिलीज हुई नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर वही कमाल कर रही है, जैसा की मेकर्स, क्रिटिक्स और एक्सपर्ट्स को उम्मीद की थी। बता दे की प्रभास, दीपिका, कमल हासन और दिशा पाटनी स्टारर ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब रही है। इसके साथ पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 50 करोड़ की एडवांस बुकिंग की बदौलत फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई की। दूसरे दिन इसकी रफ्तार भले ही थोड़ी-सी कम हुई हो, लेकिन तीसरे दिन इसे वीकेंड का फायदा मिला और झामफाड़ कलेक्शन किया।
कल्कि पुराण और भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित ये काल्पनिक मूवी अब तक कुल 217.4 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। इसने तेलुगू में कुल 125.3, तमिल में 12.8, हिंदी में 71.5, कन्नड़ में 1.1 और मलयालम में 6.7 करोड़ कमा चुकी है। 8500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म का अब तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 250 करोड़ था। तीसरे दिन इसने विदेश में भी खूब तहलका मचाया और 369.50 करोड़ कमाए हैं। फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 110 करोड़ और इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 259.5 करोड़ रुपये है।