पाकिस्तान फिर से कहीं ना कहीं भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहा है! जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही में मृत पकड़े गए आतंकियों के पास से पाक में बने सामान जप्त हुए हैं! बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दूसरे आतंकी को भी मार गिराया है। इससे पहले मंगलवार देर शाम एक आतंकी मारा गया था। बताया जा रहा कि इन आतंकियों ने डोडा में हुए अटैक की जिम्मेदारी ली थी। वहीं जांच में इन आतंकियों के पाकिस्तानी कनेक्शन का खुलासा हुआ है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए। यही नहीं आतंकियों के पास से पाकिस्तान में बनी चॉकलेट, सूखा छेना और रोटियां, पाकिस्तान में बनी दवाएं और दर्द निवारक इंजेक्शन भी मिले हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि ये आतंकवादी हीरानगर सेक्टर में कूटा मोड के पास सैदा सुखल गांव में छिपे हुए थे। जानकारी के मुताबिक, कठुआ में इन आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसमें जम्मू-कश्मीर के डीआईजी रैंक और एसएसपी रैंक के दो अधिकारियों की गाड़ियां निशाने पर आ गई थीं। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब 7.45 बजे तीन लोगों की संदिग्ध गतिविधि के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम इस गांव में पहुंची। इस दौरान कुछ लोगों ने शोर मचा दिया, जिसके बाद कुछ गोलियां चलने की आवाज सुनी गई, माना जा रहा है कि ये गोलियां संदिग्ध आतंकवादियों ने चलाई थीं। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
कठुआ में हुए इस एनकाउंटर में मंगलवार देर रात एक आतंकी मारा गया था। अब दूसरा आतंकी भी सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई का निशाना बना। अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। गांव में सर्च आॉपरेशन जारी है। ये दोनों आतंकी एक गांव में छुपे हुए थे। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बुधवार को कठुआ जिले के हीरानगर इलाके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। यहां आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, इसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। आतंकियों के पास से हथियारों और गोला-बारूद में 30 राउंड वाली तीन मैगजीन, 24 राउंड वाली एक मैगजीन, एक अलग पॉलीथीन बैग में 75 राउंड, तीन जिंदा ग्रेनेड भी बरामद हुआ। इसके अलावा 500 वाले एक लाख रुपये के नोट, पाकिस्तान में बनी चॉकलेट, सूखा छेना और रोटियां, पाकिस्तान में बनी दवाएं और दर्द निवारक इंजेक्शन भी मिले। इसके साथ ही ए-4 बैटरी सेल के दो पैक, एंटीना वाला एक हैंडसेट और दो तार भी इनके पास था।
जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘जम्मू/कश्मीर में अभी हाल ही में जो आतंकी वारदातें हुई हैं, जिसमें अधिकांश एक वर्ग विशेष के निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया है। अर्थात् हमला किया गया है। यह अति दुःखद और निन्दनीय है। ऐसे आतंकी तत्वों को ढेर करने के लिए, सरकार और सुरक्षा बलों की ओर से जो भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, यह सराहनीय है। बी.एस.पी. इसका समर्थन करती है। लेकिन इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना उचित नही।’बता दे कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सेना ने डोडा और कठुआ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है। इस कार्रवाई में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान शहीद हो गए हैं। वहीं 6 अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। एक आतंकी भी मारा गया है। अधिकारियों ने बताया कि डोडा जिले में भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर स्थित चतरगला के ऊपरी इलाके में आतंकवादियों ने एक संयुक्त जांच चौकी पर हमला किया। इसमें राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी एसपीओ घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दूसरी ओर कठुआ जिले के सैदा सुखल गांव में मंगलवार देर रात लगभग तीन बजे गांव में छिपे एक आतंकवादी की ओर से की गई गोलीबारी में सीआरपीएफ के जवान कबीर दास गंभीर रूप से घायल हो गए। जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने गांव में सुरक्षा घेरा तोड़ने के लिए अंधाधुंध गोलीबारी की थी। अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार शाम को अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट एक गांव पर आतंकवादियों के हमले में एक नागरिक घायल हो गया। सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया और एक आतंकवादी को मार गिराया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया। बताया जा रहा है कि गांव में आतंकवादियों की गोलीबारी में एक नागरिक भी घायल हुआ है। अधिकारी ने बताया, ‘छिपे हुए आतंकवादियों के खिलाफ अभियान अभी भी जारी है। माना जा रहा है कि दो आतंकवादी अभी भी इलाके में मौजूद हैं।’ अन्य आतंकवादी को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं और ऐसा बताया जा रहा है कि छिपा हुआ आतंकवादी सीमा पार से घुसपैठ कर भारत पहुंचा है।