Friday, March 28, 2025
HomeEntertainmentक्या चुनावों के बाद फिर से देखने को मिलेगा फिल्मों का तहलका?

क्या चुनावों के बाद फिर से देखने को मिलेगा फिल्मों का तहलका?

आने वाली समय में लोकसभा चुनावों के बाद फिर से फिल्मों का तहलका देखने को मिलेगा! जानकारी के लिए बता दें कि अब तक फिल्में ठंडी पड़ी हुई थी, कोई ज्यादा शूटिंग भी नहीं चल रही थी! लेकिन अब फिर से चुनावों के बाद फिल्मों का तहलका देखने को मिल सकता है! जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ महीनों से लोकसभा चुनाव और आईपीएल 2024 के कारण फिल्मनिर्माता अपनी मूवीज रिलीज करने से बच रहे थे। इस कारण लते बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का अकाल पड़ा हुआ था। लेकिन अब आने वाले दिनों में सबको अपनी फिल्म रिलीज करने की जल्दी है, जिसके चलते कई बड़ी फिल्मों के बीच क्लैश होने वाले हैं। एक ही साथ कई बड़ी मूवीज पर्दे पर उतारी जाएंगी और उनके बीच जबरदस्त मुकाबला देखना दिलचस्प होगा। बीते करीब दो महीनों से बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का अकाल पड़ा हुआ है। दरअसल, पहले आईपीएल और फिर इलेक्शन के चलते फिल्मवाले अपनी फिल्मों की रिलीज को लगातार टाल रहे थे। लेकिन इस महीने के आखिर में जहां आईपीएल का फाइनल है। वहीं जून के पहले हफ्ते में इलेक्शन का सिलसिला भी थम जाएगा। इसके बाद फिल्मवाले पूरे फॉर्म में नजर आने वाले हैं। आपको बता दे की फिल्मवालों के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक एक रिलीज डेट पर एक ठीकठाक फिल्म भी रिलीज करने से बच रहे निर्माता अब एक रिलीज डेट पर कई फिल्मों को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। यही वजह है कि आने वाले महीनों में बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर फिल्मों के क्लैश का सिलसिला शुरू होने वाला है। यानी कि अब तक फिल्मों की रिलीज को तरस रहे फैंस और सिनेमावालों को मनोरंजन के ढेरों ऑप्शन मिलने वाले हैं। जून का महीना शुरू होते ही बॉक्स ऑफिस पर क्लैश का सिलसिला जोरशोर से शुरू हो जाएगा। इस महीने की 31 तारीख को जहां राजकुमार राव व जाह्नवी कपूर की मिस्टर एंड मिसेज माही रिलीज हो रही है। वहीं इसके अपोजिट बच्चों के लिए कार्टून फिल्म छोटा भीम और दामयान का शाप भी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इन दोनों फिल्मों को चुनौती देने के लिए दिव्या खोसला की फिल्म सावी भी रिलीज हो रही है। जबकि जून के दूसरे हफ्ते में कार्तिक आर्यन की बहुप्रतीक्षित फिल्म चंदू चैंपियन रिलीज होगी। इस फिल्म के अपोजिट एक्टर संजय दत्त स्टारर साउथ सिनेमा की फिल्म डबल स्मार्ट भी रिलीज होगी।

उधर जुलाई के पहले हफ्ते में तीन फिल्मों के बीच क्लैश होगा। इस दौरान अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था रिलीज हो रही है। वहीं उसको चुनौती देने के लिए जाह्नवी कपूर की उलझ रिलीज होगी। साथ ही थ्रिलर फिल्म किल भी इसी रिलीज डेट पर रिलीज होगी। अगले महीने के दूसरे हफ्ते में सबसे बड़ा क्लैश होने वाला है। जुलाई के दूसरे हफ्ते में कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 रिलीज होगी। वहीं उसके अपोजिट अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा रिलीज होगी, जिसकी रिलीज कई बार टल चुकी है। इन दोनों फिल्मों को जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा से तगड़ी चुनौती मिलेगी।

फिल्म की दुनिया के जानकारों की अगर मानें, तो बीते कई महीनों से बॉक्स ऑफिस एकदम ठंडा पड़ा हुआ है। ऐसे में, फैंस को बेसब्री से अच्छे कॉन्टेंट का इंतजार है। यही वजह है कि उनकी इस चाहत को कैश कराने के लिए तमाम निर्माता जल्द से जल्द अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों में लाना चाहते हैं। फिर चाहे इसके लिए उन्हें एक- दूसरे से क्लैश ही क्यों ना करना पड़े। प्रोड्यूसर व फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर कहते हैं कि अप्रैल व मई के महीनों दौरान फिल्मवालों की खराब रिलीज प्लानिंग के चलते बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का अकाल पड़ा रहा। इस दौरान इलैक्शन के चलते तमाम फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी थी। लेकिन अब इलैक्शन खत्म होने के बाद हर कोई जल्द से जल्द अपनी फिल्म को रिलीज करना चाहता है। इसके चलते वे आपस में क्लैश भी करने को तैयार हैं। बकौल गिरीश, ‘मेरा हमेशा से यही मानना है कि फिल्मवालों को एक दूसरे की फिल्मों के साथ क्लैश करने से बचना चाहिए। अगर दो या तीन बड़ी फिल्में खराब रिलीज कैलेंडर के चलते एक दूसरे के आमने- सामने रिलीज होती हैं, तो आखिरकार इससे नुकसान फिल्म इंडस्ट्री का ही होता है।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments