Friday, March 28, 2025
Homeआखिर राजस्थान के कौन से खिलाड़ी बन चुके हैं चैंपियन?

आखिर राजस्थान के कौन से खिलाड़ी बन चुके हैं चैंपियन?

आज हम आपको बताएंगे कि आखिर राजस्थान के कौन से खिलाड़ी चैंपियन बन चुके हैं! हाल ही में आरसीबी को राजस्थान ने बुरी तरह मात दी है! जिसके बाद राजस्थान के खिलाड़ियों की वाहवाही हो रही है! जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में संजू सैमसन की टीम ने टॉस जीतने के बाद आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 172 रन का स्कोर ही खड़ा पाई। गेंदबाजी में टीम के लिए अश्विन ने कमाल का खेल दिखाया। अश्विन अन्य बॉलर से भी बेहतरीन साथ मिला। इसके बाद बैटिंग में टीम ने 6 गेंद रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया। ​एलिमिनेटर में आरसीबी के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की जीत का सबसे बड़े हीरो रविचंद्रन अश्विन रहे। अश्विन ने करो या मरो के इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। उनकी इस कसी हुई गेंदबाजी के कारण ही आरसीबी की टीम सिर्फ 172 रन के स्कोर तक पहुंच पाई। अश्विन को उनके इस दमदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

​राजस्थान के लिए इस मैच में आवेश खान बेशक महंगे रहे, लेकिन वे तीन विकेट ही ले पाए। इन विकेट के कारण ही आरसीबी की टीम बैटिंग के दौरान दबाव में दिखी। आवेश ने अपने चार ओवर में 44 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया। युजवेंद्र चहल को आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में सिर्फ एक ही विकेट मिला। यह विकेट था विराट कोहली का। विराट कोहली ने चहल की गेंद को मिस हिट कर गए। गेंद लगभग 6 रन के लिए जा रही थी, लेकिन बाउंड्री लाइन पर लपके। चहल की इस सफलता के कारण ही राजस्थान की टीम आरसीबी पर हावी होने का मौका मिल गया।

सिर्फ 172 रन का बचाव करने उतरी आरसीबी के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी कि वह राजस्थान को शुरुआती झटका। जैसा की बता दे की ऐसा करने में आरसीबी के गेंदबाज कुछ हद तक सफल भी रहे। वहीं कुछ किस्मत ने भी राजस्थान का साथ दिया। ऐसे में यशस्वी जायसवाल ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए टिक कर बल्लेबाजी टॉप ऑर्डर में दो बड़े विकेट के बाद उन्होंने संभलकर बैटिंग की। यही कारण है कि मध्यक्रम के बल्लेबाजों को एक आधार मिला। यशस्वी 30 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हुए। ​आरसीबी के खिलाफ इस मैच में रियान पराग ने फिनिशर की भूमिका निभाई। हालांकि, वह उनके बल्ले से विनिंग शॉट नहीं निकला लेकिन उन्होंने राजस्थान को जीत दहलीज पर ला खड़ा किया। एक समय ध्रुव जुरेल के विकेट के बाद आरसीबी की टीम ने मैच में वापसी कर ली थी तो वहां से रियान ने मैच को राजस्थान की तरफ मोड़ने का काम किया। रियान 26 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए।

जानकारी के लिए बता दे कि ​राजस्थान के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में विराट कोहली ने बैटिंग के बाद फील्डिंग में कमाल का खेल दिखाया था। हालांकि, विराट कोहली की सारी मेहनत बेकार चली गई। मैच में हार के बाद विराट खुद सभी खिलाड़ियों से जाकर मिले। हार का गम उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था। ​आरसीबी की इस निराशाजनक हार से ग्लेन मैक्सवेल काफी हताश थे। खुद उनका प्रदर्शन भी इस सीजन में बहुत ही खराब रहा। एलिमिनेटर मैच में भी मैक्सवेल बिना खाता खोले ही आउट हो गए। ऐसे में टीम को मिली हार के बाद वह काफी हताश दिख रहे थे। ​आरसीबी के लिए पारी का 19वां लॉकी फर्गुसन करने के लिए आए थे। इसी ओवर में राजस्थान की टीम ने जीत हासिल कर ली। फर्गुसन लक्ष्य का बचाव कर पाने के कारण काफी निराश थे। ऐसे में कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने मिलकर उन्हें दिलासा दिया।

​आरसीबी के लिए पूरे सीजन में बल्लेबाजी में कमाल का खेल दिखाने वाले दिनेश कार्तिक एलिमिनेटर में कुछ खास नहीं कर पाए। इसके अलावा विकेटकीपिंग में भी उनसे कुछ अहम गलतियां लेकिन इसके बावजूद विराट कोहली ने मैच के बाद दिनेश कार्तिक को हिम्मत दी।

एलिमिनेटर में मिली हार के साथ ही दिनेश कार्तिक का आईपीएल करियर भी खत्म हो गया। कार्तिक ने इस सीजन के शुरुआत में ही कहा था कि उनका यह आखिरी आईपीएल है। ऐसे में कार्तिक उदास चेहरे और भारी मन के साथ अपने अंतिम मैच में मैदान से बाहर गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments