Friday, March 28, 2025
HomeEntertainmentआखिर बिग बॉस OTT में शिवानी के साथ क्या हुआ?

आखिर बिग बॉस OTT में शिवानी के साथ क्या हुआ?

आज हम आपको बताएंगे कि बिग बॉस OTT में शिवानी के साथ हाल ही में क्या हुआ है! दरअसल, कई टास्क के तहत उन्हें कई चीज भेजी गई थी, जिसके कारण बिग बॉस हाउस में हड़कंप मच गया है! जानकारी के लिए बता दे कि बिग बॉस ओटीटी 3′ में सुबह की शुरुआत प्रेम से हुई है, अब देखना यह है कि ये प्यार कितनी देर तक बरकरार रहता है। आज की शुरुआत अरमान और विशाल के बीच तगड़ी बहस से होती है। अरमान कहते हैं कि विशाल ने रात को उनका फोन चुरा लिया था, जिसके बाद दोनों की तू-तू मैं-मैं औकात तक पहुंच जाती है। वहीं आज के एपिसोड में घर के सदस्यों को कठपुतली टास्क मिल रहा है। इस बहस में विशाल अरमान को समझाने की कोशिश करते हैं कि उन्होंने मस्ती में फोन छिपाया था और बाद में भाभी को फोन वापस भी कर दिया था। इसके बावजूद अरमान के इस बिहेवियर पर वो भड़क जाते हैं।

जैसा की इस घर में विशाल और अरमान के बीच बहुत लड़ाई होती है। विशाल उन्हें कच्चा बादाम कहते हैं तो वह अरमान मच्छर कहकर बुलाते हैं। और विशाल अरमान को खाला जान कहकर पुकारते हैं। विशाल हाथ खड़े कर लेते हैं कि मैं अब रोटी नहीं बनाऊंगा। विशाल कहते हैं कि कोई मुझसे आज रोटी बनवा के दिखा दे। इस पर अरमान कहते हैं कि जिसका काम है वही करेगा, उसे ही बनाना होगा। नेजी कहते हैं कि वह रोटियां बस सेंकते थे इसलिए वो रोटी बना नहीं सकते। नेजी कहते हैं- मैं यहां इसलिए आया कि मैंने पीछे रहकर बहुत किया अब मुझे दिखना है। उन्होंने कहा- मेरी बहन ने कहा कि तेरा टेंपर भी हाई है, जा तू अच्छा करके आएगा। नेजी ने कहा- मुझे भी लगा कि मैं नया ऑडियंस बनाऊंगा।

आज के ताजा एपिसोड में कठपुतली वाला खेल चल रहा है, जहां घर के सभी सदस्यों को बिग बॉस की तरफ से कटपुतली बनाने का सामान दिया गया है और उन्हें जोड़कर पूरी कठपुतली बनानी है। इन कठपुतलियों से घर के हर एक सदस्य को घर के बाकी कंटेस्टेंट्स को नाम पर कहानियां बनानी हैं। कठपुतली बनाने के लिए फैक्ट्री से उन्हें बीप बजने के साथ ही सामान भेजा जाएगा। इसके साथ ही उन्हें जोड़कर कठपुतली बनानी है और अगर वो पूरा नहीं बना पाए तो उसे फेंक दिया जाएगा जिसका फिर से इस्तेमाल नहीं हो सकता। फाइनली घर के सभी मेंबर्स कई सारी कठपुतलियां बना लेते हैं।

रणवीर शौरी ने कठपुतली के जरिए शिवानी और लव का मजाक उड़ाया। उन्होंने अपने फोन के गायब होने की कहानी बनाई और हर किरदारों पर इसे फिट किया। रणवीर ने जिस तरह से डायलॉग की डिलीवरी की, सभी ने इसे सबसे अधिक इंजॉय किया। इस दौरान रणवीर ने विशाल पर सबसे अधिक निशाना बनाया। शिवानी ने रणवीर शौरी और मुनीषा का कठपुतली पेश किया और कहानी सुनाते-सुनाते उन्हें बिन पेंदी का लोटा बता दिया। इसके बाद अरमान और विशाल की लड़ाई भी दिखा दी। इसके बाद साई, पौलमी और सना सुल्तान का भी मजाक उड़ाया।बाद में रणवीर शिवानी के लिए कहते हैं कि ये किसी को भी कुछ कह लेती है लेकिन इसको कुछ कहो तो कहेगी- भैया आपने मुझे ऐसा बोला। शिवानी कहती है- मेरा मोटिव रहता है कि लोगों को हंसाना और लोग उसी को मुद्दा बना लेते हैं।

बता दे की कठपुतली के इस गेम में विशाल विनर होते हैं। वैसे तो रणवीर, विशाल और शिवानी के दिए लिस्ट को साइड कर बिग बॉस ने बाहर वाले की दी गई लिस्ट के हिसाब से घर का राशन मंगवाया। सभी लोग राशन देखकर खुश हो जाते हैं लेकिन रणवीर जरा नाराज दिख रहे हैं। बिग बॉस ने कृतिका को कन्फेशन रूम में बुलाया और उन्हें जुएं वाला शैम्पू और कंघी दिया और कहा कि ये शिवानी को दे दे और घरवालों से कहें कि सभी सतर्क रहें। कृतिका घर के अंदर जाकर पहले खूब हंसती हैं और शिवानी को जुएं की कंघी और शैम्पू देती हैं और कहती हैं कि बिग बॉस ने उन्हें दिया है। ये सब सुनते ही घरवालों में हड़कंप मच जाती है और अब कोई उनके साथ सोने को तैयार नहीं। शिवानी कहती हैं- ये बहुत नॉर्मल बात है, गांव में सबको होता है। शिवानी कहती हैं- डैंड्रफ भी है और 2-3 जुएं भी हैं, इतनी छोटी सी बात है इसका बतंगड़ बना दी।

मुनीषा और पौलमी इस बारे में बातें कर रही हैं, तो चंद्रिका और सना मकबूल खफा हो जाती हैं। चंद्रिका शिवानी को सिखाती हैं कि वो जाकर उनलोगों को कहे कि मैं सिर में सिर नहीं मार रही। विशाल मुनीषा को आकर कहते हैं कि वो इस तरह शिवानी का मजाक नहीं बनाए। इसपर वह कहती हैं कि वो झूठ बोल रही थी कि उसके सिर मं डैंड्रफ है। रणवीर शौरी बोले- ये सब सुनकर मुझे सिर में खुजली हो रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments