Friday, March 28, 2025
HomeIndian Newsआखिर क्यों अहम है चौथे चरण का लोकसभा चुनाव?

आखिर क्यों अहम है चौथे चरण का लोकसभा चुनाव?

आज के दिन चौथे चरण का लोकसभा चुनाव होने वाला है! सुबह से ही मतदाताओं का मत देने का सिलसिला जारी है! इसी बीच यह सवाल उठना लाजिमी भी है कि क्या चौथे चरण का चुनाव लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्णता रखता है या नहीं! तो आपको बता दे कि देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत 10 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीट पर सोमवार को वोटिंग होगी। इस चरण में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी जैसे कई उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा। जानकारी के लिए बता दे की आंध्र प्रदेश में 13 मई को सभी 25 लोकसभा सीटों पर और सभी 175 विधानसभा सीटों पर भी चुनाव होगा। राज्य में वाईएसआरसी, कांग्रेस नीत ‘इंडिया’ गठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। राज्य में राजग में भाजपा, चंद्रबाबू नायडू की तेदेपा और पवन कल्याण की जनसेना पार्टी शामिल हैं। इस चरण में ओडिशा की 28 विधानसभा सीट पर भी मतदान होना है। लोकसभा सीटों के लिए कुल 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में 8.73 महिलाओं सहित 17.70 करोड़ से अधिक पात्र मतदाताओं के लिए 1.92 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कन्नौज, उत्तर प्रदेश और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बेगूसराय, बिहार, नित्यानंद राय, उजियारपुर, बिहार और रावसाहेब दानवे, जालना, महाराष्ट्र शामिल हैं। इनके अलावा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार एवं पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान, दोनों बहरामपुर, पश्चिम बंगाल से, भाजपा की पंकजा मुंडे, बीड, महाराष्ट्र, एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, हैदराबाद-तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस शर्मिला, कडप्पा चुनाव मैदान में हैं। केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा उत्तर प्रदेश की खीरी सीट से हैट्रिक बनाने की जुगत में हैं। उनका बेटा 2021 के लखीमपुरी हिंसा कांड में आरोपी है। तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा भी पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से फिर संसद पहुंचने के प्रयास में लगी हुई हैं। अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। यहां उनका मुकाबला बीजेपी के वरिष्ठ नेता एस एस अहलूवालिया से है। बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष और तृणमूल कांग्रेस के कीर्ति आजाद बर्धमान-दुर्गापुर से चुनाव लड़ रहे हैं।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण तक अब तक 543 में से 283 सीट पर मतदान पूरा हो चुका है। तेलंगाना की 17, आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच सीटो, झारखंड की चार सीटो, मध्य प्रदेश की आठ सीटो, महाराष्ट्र की 11 सीट, ओडिशा की चार सीट और पश्चिम बंगाल की आठ सीट एवं जम्मू कश्मीर की एक लोकसभा सीट, श्रीनगर पर सोमवार को मतदान होगा। श्रीनगर लोकसभा सीट के चुनाव में लगभग 17.48 लाख मतदाता मतदान करने के पात्र हैं। यहां 24 उम्मीदवार मैदान में हैं। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के ज्यादात प्रावधानों को हटाये जाने के बाद कश्मीर में यह पहला बड़ा चुनाव है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शिया नेता आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी को चुनाव मैदान में उतारा है। जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से युवा नेता वहीद परा मैदान में हैं। अपनी पार्टी ने अशरफ मीर को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि भाजपा ने उम्मीदवार नहीं उतारा है। बीजेपी नीत एनडीए के इन 96 लोकसभा सीट में से 40 से अधिक पर वर्तमान में सांसद हैं। सूत्रों से कहा जाए तो आपको बता दे की

लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत और 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग का मानना है कि 2019 के संसदीय चुनावों की तुलना में पिछले तीन चरणों में कम मतदान का एक कारण लू की स्थिति है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण तक अब तक 543 में से 283 सीट पर मतदान पूरा हो चुका है। तेलंगाना की 17, आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच सीटो, झारखंड की चार सीटो, मध्य प्रदेश की आठ सीटो, महाराष्ट्र की 11 सीट, ओडिशा की चार सीट और पश्चिम बंगाल की आठ सीट एवं जम्मू कश्मीर की एक लोकसभा सीट, श्रीनगर पर सोमवार को मतदान होगा। मतदान का सामान्य समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है। इलाके, सूर्यास्त के समय और सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए इनमें मतदान के समय में कटौती की जाती है। देश में अगले तीन चरणों का मतदान 20 मई, 25 मई और 1 जून को होगा। मतगणना 4 जून को होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments