Friday, March 28, 2025
HomeIndian Newsआखिर क्या है यूपी सरकार की अर्बन कूलिंग पॉलिसी?

आखिर क्या है यूपी सरकार की अर्बन कूलिंग पॉलिसी?

आज हम आपको बताएंगे कि यूपी सरकार की अर्बन कूलिंग पॉलिसी आखिर क्या है! बता दे कि वर्तमान में गर्मी बढ़ती जा रही है ऐसे में सरकार नए-नए फंडे आजमा रही है! बता दे कि उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी ने सरकार तक को सोचने पर मजबूर कर दिया है। लगातार भीषण गर्मी के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिन के साथ-साथ रातों में भी लोगों को दिक्कत हो रही है। ऐसे में सरकार ने ठंडी छतों की योजना पर काम करना शुरू किया है। जैसा की गर्मी में शहरी इलाके तप रहे हैं। और मकानों की छतें गर्मी को सोख रही हैं और कमरों में आग उगल रही हैं।इसके साथ ही राहत देने वाले जलाशयों और पौधों की कमी महसूस की जा रही है। 45 डिग्री सेल्सियस का पारा, 55 से 60 डिग्री सेल्सियस की गर्मी का अहसास करवा रहा है। ऐसी स्थितियों से लोगों को राहत मिल सके, इसके लिए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार अर्बन कूलिंग पॉलिसी लाने की तैयारी में है। नेशपल रिसोर्सेज डिफेंस काउंसिल एनआरडीसी की मानें तो यह पॉलिसी अपने अंतिम चरण में है। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के साथ मिलकर इसका ड्राफ्ट तैयार किया गया है। एनआरडीसी ने बुधवार को गोमतीनगर के एक होटल में इस संबंध में एक सेमिनार का आयोजन किया। एनआरडीसी के आशीष जिंदल ने बताया कि पॉलिसी में छतों को ठंडा रखने के अलावा सड़कों के निर्माण में तकनीकी बदलाव, पौधरोपण, जलाशयों को संरक्षित करने समेत अन्य पहलू शामिल हैं। आवास और नगर विकास विभाग इस पॉलिसी को लागू करवाएंगे। सूत्रों के मुताबिक यूपी सरकार जिस पॉलिसी पर विचार कर रही है, उसमें लोगों द्वारा कूल रूफिंग करवाने पर उन्हें कुछ प्रोत्साहन राशि भी दी जा सकती है। सड़कें भी कम गर्मी सोखें इसके लिए भी मटीरियल में बदलाव की भी बात तय की जा रही है।

बुधवार को नेशपल रिसोर्सेज डिफेंस काउंसिल एनआरडीसी के आशीष जिंदल ने गोमतीनगर स्थित एक होटल में आयोजित एक सेमिनार में कहा कि घरों की छतों पर जब धूप पड़ती है तो वह तकरीबन 80% तक धूप सोख लेती है। हमारी योजना है कि कूल रूफ पॉलिसी के तहत छतों को ठंडा रखने की योजना तैयार हो। लोग छतों पर सफेद रंग का पेंट करवा सकते हैं, टाइल्स लगवा सकते हैं या मोजैक मार्बल लगवा सकते हैं। ये चीजें 80% तक गर्मी फौरन रिफ्लेक्ट कर देती हैं। इससे छतें कम गर्म होंगी और कमरे का तापमान तुलनात्मक रूप से कम बढ़ेगा। जब कमरे का तापमान कम होगा तो बिजली की खपत भी कम होगी। एनआरडीसी की माने तो यूपी सरकार जल्द ही अर्बन कूलिंग पॉलिसी लाएगी।

आपको बता दे की तेलंगाना कूल रूफ पॉलिसी अपने यहां लागू कर चुका है। और एनआरडीसी और आवास विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यूपी की पॉलिसी में केवल कूल रूफिंग नहीं बल्कि अन्य कारक भी शामिल हैं, जिससे पर्यावरण में गर्मी कम की जा सकती है। एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया के सेंटर फॉर एनर्जी स्टडीज के डायरेक्टर प्रो. राजकिरन वी. बिलोलिकर कहते हैं कि कूल रूफिंग से तकरीबन 1.5 से 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में कमी महसूस की जा सकती है। तमिलनाडु और अन्य राज्य इस दिशा में काम कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments