Thursday, June 19, 2025
HomeEntertainmentआखिर क्या है अरमान मलिक, पायल और कृतिका की कहानी?

आखिर क्या है अरमान मलिक, पायल और कृतिका की कहानी?

आज हम आपके अरमान मलिक, पायल और कृतिका की कहानी सुनाने जा रहे हैं! यह तीनों इस समय बिग बॉस के कंटेस्टेंट बने हुए हैं! जानकारी के लिए बता दे कि फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक, जो इन दिनों अपनी दो पत्नियों- पायल और कृतिका मलिक के साथ ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ में नजर आ रहे हैं। उन्हें अधिकरत लोगों की आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। दो शादी करने, दोनों बीवियों को साथ रखने और फिर उनको लेकर नेशनल टीवी पर आने के लिए हर कोई फटकार रहा है। इन सबके बीच इनकी निजी जिंदगी को लेकर एक बड़ा और गंभीर दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर की पहली पत्नी पायल नहीं, बल्कि सुमित्रा नाम की महिला है, जिससे उन्हें दो बेटियां हैं। एक कथित कॉल रिकॉर्डिंग भी लीक हुई है। साथ ही पायल और कृतिका का वीडियो भी, जिसमें वो इस बारे में बात भी कर रही हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में नजर आ रहे अरमान मलिक की जिंदगी में दो पत्नियां और चार बच्चे हैं, जिसके बारे में हर कोई जानता है। जिसे जानकारी नहीं थी, उनको इस शो के जरिए मालूम चल गया। खैर। अब दावा किया जा रहा कि इन्होंने पहले भी एक शादी की थी, जिसको उन्होंने छोड़ दिया था। उसके साथ हुई बातचीत अब वायरल की जा रही है।

बता दे की पिछले साल व्लॉग में पायल और कृतिका ने अरमान की पहली शादी को एक लड़की के साथ कंफर्म किया था। जैसा कि उनकी नहीं बनी तो वो अलग हो गए थे। अब उसी व्लॉग की एक क्लिप इंटरनेट पर वायरल है। उसमें पायल मलिक और कृतिका नजर आ रही हैं और पायल कह रही हैं, ‘तो मैं सबसे पहले बता दूं कि अरमान की जो पहली शादी हुई थी, वो 17 साल की उम्र में हुई ती। उन दोनों की नहीं बनी, वो दोनों अलग हो गए। उस टाइम जो था हमारे पास, हमने दे दिया तलाक केस में। वो क्लियर हो गया। कल को मेरी भी नहीं बनेगी तो मैं भी अलग हो जाऊंगी। पूरी जिंदगी एक मजबूरी के रिश्ते में कोई नहीं रहता।’

कथित कॉल रिकॉर्डिंग लीक होने का दावा किया जा रहा है, जिसमे अरमान और सुमित्रा बहस कर रहे हैं। अरमान चिल्लाकर कह रहे हैं कि उन्होंने हमेशा उनकी मदद की है। लेकिन सुमित्रा आरोप लगा रही हैं कि वह वही हैं जिसने अरमान और पायल को पैसे दिए थे। इसके अलावा, सुमित्रा बताती हैं कि वह कठिन दौर से गुजर रही हैं क्योंकि उनके पास अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए रुपए नहीं हैं।

हालांकि लोगों को ये ऑडियो क्लिप फर्जी लग रही है। एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए कहा, ‘जैसे ही बिग बॉस में आए, वैसे ही रिकॉर्डिंग लीक हो गई। वाह।’ एक ने कहा, ‘ये रिकॉर्डिंग इस आदमी का चचा इसको देकर गया है।’ एक ने कहा, ‘बिग बॉस इनको हीरो बना रहे हैं। हद है।’ एख ने कहा, ‘बना लिया फेक वीडियो।’ एक ने कहा, ‘जिसने भी ये एडिटिंग की है, वो बिलकुल एडिटिंग में अच्छी नहीं है। आपको और सीखने की जरूरत है।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments