Friday, March 28, 2025
HomeEntertainmentआखिर क्या है अनंत अंबानी की शादी की खास बातें?

आखिर क्या है अनंत अंबानी की शादी की खास बातें?

आज हम आपको अनंत अंबानी की शादी की खास बातें बताने जा रहे हैं! आप सभी ने टीवी चैनल पर उनके प्री वेडिंग शूट्स वीडियो तो काफी देखे होंगे! आज हम आपको उनकी खासियत बताने जा रहे हैं! बता दे कि मई में 4 दिन तक चले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन को इटली, फ्रांस रखा गया था, जिसमें सभी फंक्शन क्रूज हुए थे। जिसके बाद से लोगों में क्रूज वेडिंग का क्रेज बढ़ा है। अब जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे भारतीय कपल भी समंदर पर तैरते क्रूज पर शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। कॉर्डेलिया कंपनी के सीईओ जुर्गेन बेलोम का कहना है कि ‘पिछले कुछ सालों में क्रूज वेडिंग का क्रेज बढ़ा है। इस दौरान हमने बोर्ड पर 20 से ज्यादा शादियां की हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ये संख्या तेजी से बढ़ेगी।’ आखिरकार इन क्रूज वेडिंग में क्या खास है? और आप कैसे इस अलग एक्सपियरेंस का हिस्सा बन सकते हैं। आइए बताते हैं इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने क्या कहा।

फिलहाल शादी के मुहूर्त न होने के चलते तमाम वेडिंग प्लानर आने वाले सीजन की शादियों की तैयारियों में बिजी हैं। दरअसल, ऑफ सीजन में जब प्लानर्स के पास शादियों की बुकिंग नहीं होती है, तो उस दौरान वो नए ट्रेंड और नए कॉन्सेप्ट पर काम करते हैं। पिछले महीने मई में अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन के बाद वेडिंग प्लानर्स को वेडिंग का एकदम नया ट्रेंड मिल गया है। दरअसल, इन दिनों काफी संख्या में लोग उनसे क्रूज पर शादी करने के बारे में जानकारी मांग रहे हैं। इस बारे में मेगा वेडिंग की फाउंडर मेघा जिंदल बताती हैं, ‘अनंत अंबानी के क्रूज में हुए प्री वेडिंग फंक्शन के बाद से क्रूज में शादी करने के ट्रेंड का काफी क्रेज है। उनकी प्री वेडिंग के बाद से अब तक हमारे पास चार शादियों के कॉल आए हैं। उन्होंने हमसे पैकेज बनाने के लिए कहा है। लोगों की डिमांड को देखते हुए हम भी क्रूज पर वेडिंग कराने के लिए प्लान तैयार कर रहे हैं।’

इसी सिलसिले में कॉर्डेलिया क्रूज के प्रेसिडेंट और सीईओ जुर्गेन बेलोम बताते हैं कि ‘पिछले साल हमने क्रूज पर आयोजित होने वाली शादियों में बड़ी बढ़ोतरी देखी है। इससे पता चलता है कि लोगों में एक खास अनुभव की चाहत के चलते ये ट्रेंड बढ़ रहा है। हमने अपने क्रूज 20 से ज्यादा शादियां की हैं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ये संख्या तेजी पकड़ेगी । क्रूज में हर उम्र के लोगों के लिए कई सुविधाएं होती हैं, जिस वजह से उनकी शादी एक यादगार आयोजन बन जाती है।’

बता दे की भारत में शादियों की तैयारियां महीनों पहले शुरू हो जाती हैं। शादी के समय मनपसंद वेन्यू या बैंड व फोटोग्राफर जैसी दूसरी चीजें मिलने में कोई परेशानी ना हो, इसके चलते लोग कई महीने पहले ही बुकिंग करनी शुरू कर देते हैं। बात अगर क्रूज वेडिंग की करें, तो भारत में अभी कुछ ही क्रूज पर शादी की व्यवस्था है। वहीं विदेश में आपको कई कंपनियां शादी के लिए क्रूज प्रॉवाइड कराती हैं। इसलिए लोग अभी से सर्दियों में होने वाली शादियों के लिए क्रूज वेडिंग की जानकारी ले रहे हैं।

इसके साथ ही राहुल जिंदल का कहना है कि ‘लोगबाग क्रूज पर दो से तीन दिन के शादी के फंक्शन की जानकारी मांग रहे हैं। सभी लोग जनवरी और फरवरी महीने में होने वाली शादियों के लिए अभी से बुकिंग कराना चाहते हैं।’

जबकि BMP वेडिंग के संस्थापक रघुवीर सिंह बताते हैं, ‘अनंत अंबानी के क्रूज प्री वेडिंग इवेंट के बाद समंदर के बीच शादी विवाह के ट्रेंड में बड़ा बूम देखने को मिल सकता है। हमारे पास भी क्रूज पर शादी के लिए कुछ कॉल आई हैं। एक पार्टी मुंबई से गोवा के रूट पर शादी करना चाहती है। इसके लिए उन्होंने फरवरी का समय चुना है।’ अंबानी परिवार ने यूरोप में आयोजित क्रूज प्री वेडिंग पर जमकर पैसा खर्च किया था। उस इवेंट के लग्जरी इंतजाम को देखते हुए तमाम लोग यही सोच रहे हैं कि अंबानी फैमिली की तरह हम कहां क्रूज पर शादी का खर्च उठा पाएंगे? लेकिन सच्चाई इससे अलग है। जानकारों के मुताबिक क्रूज वेडिंग का कॉन्सेप्ट कुछ-कुछ वैसा ही है, जैसा कि किसी आलीशान वेडिंग वेन्यू में प्लेट सिस्टम पर तय होता है।  फर्क है तो बस इतना यहां प्लेट की जगह मेहमानों को गिना जाता है।

किसी भी क्रूज वेडिंग का रेट इस बात पर निर्भर करता है कि आपके मेहमान कितने हैं और आप कितने दिन के लिए कार्यक्रम करना चाहते हैं। कीमत की बात करें, तो आपको समंदर की लहरों पर तैरते क्रूज में शादी करने के लिए रोजाना प्रति व्यक्ति 16500 रुपये से लेकर 42000 रुपये तक का खर्चा करना पड़ सकता है। आप क्रूज पर जितनी ज्यादा सुविधाओं की मांग करेगें, ये कीमत उस हिसाब से बढ़ती जाएगी। इसके अलावा ट्रेवल रूट, एंटरटेनमेंट, वेन्यू डेकोरेशन के अनुसार क्रूज पर शादी का खर्चा बढ़ता जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments