आज हम आपको बताएंगे कि कौन से दिग्गजों के ऊपर भारतीय टीम रिस्क ले सकती है! क्योंकि आने वाले समय में T20 वर्ल्ड कप आने वाले हैं, तो भारतीय टीम का इस बार जीतना बेहद ही जरूरी है! जानकारी के लिए बता दे कि 2 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। इस बार विश्व कप में कुल 20 टीमें हैं, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है। सभी टीमें अमेरिका और वेस्टइंडीज पहुंच गई हैं और वर्ल्ड कप की जमकर तैयारियां कर रही हैं। फिलहाल, इस वक्त सभी टीमें वॉर्म अप मैच खेल रही हैं। भारत अपना एकमात्र अभ्यास मैच 1 जून को बांग्लादेश के साथ खेलने वाला है। हालांकि आज हम बात करने वाले हैं उन 5 सूरमा खिलाड़ियों की जो टी20 वर्ल्ड कप में फ्लॉप हो सकते हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन शायद अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। हालांकि वह पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं है। वह आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े थे। इस सीजन वह सिर्फ 2 मैच खेल पाए, जिसमें उन्होंने सिर्फ 27 रन बनाए। उनका बल्ला चलना वर्ल्ड कप में मुश्किल लग रहा है। इंग्लैंड के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे थे। लेकिन उनका भी प्रदर्शन खास नहीं था। केकेआर के खिलाफ शतक के अलावा उन्होंने खास योगदान नहीं दिया। बेयरस्टो ने 11 मैच में 298 रन बनाए थे। उनका बल्ला भी वर्ल्ड कप में खामोश रह सकता है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है, जो टी20 वर्ल्ड कप में फ्लॉप हो सकते हैं। बाबर ने पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में भी सिर्फ 320 रन बनाए थे। बाबर का स्ट्राइक रेट टी20 में 130 से भी नीचे का है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार और अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल वैसे तो बड़े मंच के खिलाड़ी हैं। लेकिन आईपीएल 2024 में वह बल्ले और गेंद दोनों से फ्लॉप रहे। वह बिल्कुल भी अपनी लय में नहीं दिखे। उन्होंने इस सीजन आईपीएल में 10 मैचों में सिर्फ 52 रन बनाए और 6 विकेट लिए। मैक्सवेल की हालिया फॉर्म को देखकर उनका वर्ल्ड कप में चलना मुश्किल लग रहा है।
भयानक कार एक्सीडेंट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वर्ल्ड कप के जरिए वापसी कर रहे ऋषभ पंत पर सबकी नजरें होंगी। पंत ने वापसी करते हुए सीधा आईपीएल 2024 में भाग लिया, जिसमें उन्होंने गजब का प्रदर्शन किया। उन्होंने 13 मैचों में 446 रन ठोके। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट आईपीएल से थोड़ा अलग होता है। भारतीय पिचों पर पंत का जादू जरूर चला। लेकिन विदेश में भी आते ही उनका बल्ला चल पाएगा या नहीं इस बात की गारंटी नहीं है। इसी बीच आपको बता दें कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का दौरा किया। ये वही स्टेडियम है जहां भारत टी20 वर्ल्ड कप में तीन मैच खेलेगा। भारतीय कप्तान और हेड कोच का पहली बार इस मैदान पर पहुंचे हैं। पहली नजर में पिच उन्हें सामान्य और अच्छी लगी। इससे लगता है कि बल्लेबाजों के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का मौका होगा। यह स्टेडियम न्यूयॉर्क के आइजनहावर पार्क में स्थित है।
नासाउ स्टेडियम पर ड्रॉप इन पिच बिछाई गई हैं। इस वजह से थोड़ी चिंता है कि पिच कैसा व्यवहार करेगी। खासकर कैंटियाग पार्क में कुलदीप यादव की गेंदों को देखने के बाद। पिछले दो दिनों से कैंटियाग पार्क में अभ्यास के दौरान कुलदीप की कुछ गेंदें नीची गेंदें रहीं। हालांकि, कप्तान और कोच मैदान की स्थिति से संतुष्ट हैं। शुक्रवार की दोपहर को रोहित और द्रविड़ आईसीसी द्वारा आयोजित वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन के लिए स्टेडियम गए। यह फोटो सेशन मैदान की आउटफील्ड में हुआ। भारतीय टीम का गुरुवार की दोपहर को कैंटियाग पार्क में पूरा अभ्यास सत्र था। रात भर बारिश होने के कारण थोड़ी सी गीली परिस्थिति के बावजूद अभ्यास सत्र अनिवार्य था और सभी खिलाड़ी मौजूद थे। सत्र के दौरान कोई विशेष बल्लेबाजी क्रम नहीं था। बल्लेबाजों को बारी-बारी से नेट्स पर बुलाया जा रहा था। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने वाले रोहित शर्मा ने सत्र के बीच में कुछ समय बल्लेबाजी की।
इसके साथ ही 1 जून को हमारी भारतीय टीम टूर्नामेंट का अपना एकमात्र अभ्यास मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी तथा भारत अपने लीग मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ, 12 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में इसके साथ ही 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। वे सुपर आठ मैचों और नॉकआउट मुकाबलों के लिए कैरिबियन जाने से पहले मियामी में कनाडा के खिलाफ भी भारतीय टीम का मुकाबला करना है।