Friday, March 28, 2025
HomeSportsआखिर किन चीजों में स्पेशल बनी है भारतीय टीम?

आखिर किन चीजों में स्पेशल बनी है भारतीय टीम?

आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय टीम किन चीजों में स्पेशल बनी है! दरअसल, हाल ही में T20 विश्व कप अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम की कई खासियत सामने आई है! जानकारी के लिए बता दे कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 भारत ने अपने नाम कर लिया है। फैंस अब तक इस खुशी को हजम नहीं कर पा रहे हैं। इसके साथ ही उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। लगातार नॉकआउट स्टेज में फेल होने के बाद आखिरकार भारत आईसीसी ट्रॉफी का हकदार बना। साउथ अफ्रीका को फाइनल में टीम इंडिया ने 7 रन से हरा दिया। मैच जीतने की खुशी के बीच आंखें नम करने वाले कई पल आए। कप्तान रोहित ने बारबाडोस के मैदान पर जीत का झंडा गाड़ दिया। मैदान की पिच का स्वाद उसी तरह से चखा, जैसा की नोवाक जोकोविच विंबलडन जीतने के बाद करते हैं। और विराट के गले लगे। हार्दिक को भी गले लगाया। बहुत खास समय अर्शदीप विराट का भांगड़ा भी रहा। जब ट्रोफी लेने की बारी आई तो रोहित धीरे धीरे कदम बढ़ाते हुए मंच तक आए। वैसे ही, जैसे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना के कप्तान मेसी ने ट्रोफी उठाई थी।

1983 में पहली बार वनडे विश्व कप जीतने के बाद यह छठा मौका है, जब भारत ने कोई ICC ट्रोफी जीती। इसके साथ भारत दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप चैंपियन बना। इससे पहले टीम इंडिया 2007 में यह कप जीती थी। वहीं, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप नाम किया था। इसके अलावा 2002 और 2013 में चैंपियंस ट्रोफी जीती थी। T20 वर्ल्ड कप में सारे मैच जीतने के साथ टूर्नामेंट जीतने वाला भी भारत पहला देश बना है। ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीम को फोनकर बधाई दी। मोदी ने रोहित शर्मा से कहा कि आपकी आक्रामक सोच, बैटिंग और कप्तानी ने भारतीय टीम को नया आयाम दिया है। टीम इंडिया में शिवम दुबे का शामिल किया जाना सरप्राइज की तरह था। स्पिनर्स पर बड़े शॉट्स लगाने की उनकी ताकत ने उन्हें फेवरिट बनाया, हालांकि जो कमाल आईपीएल में वह कर रहे थे वैसा कमाल वर्ल्ड कप में नहीं कर सके। इसके बावजूद कप्तान ने भरोसा बनाए रखा और फाइनल में भी उन्हें एकादश में रखा। इस अहम मैच में शिवम के अंतिम ओवर्स में 16 गेंद पर बनाए गए 27 रन ने बड़ा फर्क पैदा किया। जैसा की IPL में खराब प्रदर्शन के बाद भी मैनेजमेंट ने इस ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया। हार्दिक ने भी अपने प्रदर्शन से साबित किया कि भारत में फिलहाल उनका कोई दूसरा विकल्प नहीं।कोहली पर पीएम ने कहा कि खिलाड़ियों की नई पीढ़ी को प्रेरणा देते रहेंगे। पीएम ने जसप्रीत बुमरा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और कोच राहुल द्रविड़ की भी तारीफ की।

विजेता टीम को₹ 20.42 करोड़ रुपये करीब 24.5 लाख डॉलर की प्राइज मनी दी गई। साउथ अफ्रीका को 10.67 करोड़ रुपये लगभग 12.8 लाख डॉलरnमिले। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जसप्रीत बुमरा को साढ़े 12 लाख रुपये, फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे विराट कोहली ने 4.16 लाख रुपये 5,000 डॉलर जीते। BCCI ने टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया है। साउथ अफ्रीका ने पूरे T20 वर्ल्ड कप में अद्भुत प्रदर्शन किया और फाइनल में पहुंचने तक एक भी मैच नहीं हारा था। हर विश्वकप में सेमीफाइनल में बाहर होने के लिए ‘चोकर्स’ कही जाने वाली अफ्रीकी टीम ने इस बार इस टैग को भी तोड़ दिया। साउथ अफ्रीका ने आज तक सिर्फ एक ही ICC ट्रोफी 1998 में चैंपियंस ट्रोफी जीती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments