Thursday, June 19, 2025
HomeInternationalपीएम मोदी से हिंदुओं की सुरक्षा के लिए क्या बोले मोहम्मद यूनुस?

पीएम मोदी से हिंदुओं की सुरक्षा के लिए क्या बोले मोहम्मद यूनुस?

हाल ही में मोहम्मद यूनुस ने पीएम मोदी को कॉल करके हिंदुओं की सुरक्षा के लिए एक बयान दिया है! दरअसल, बांग्लादेश में तख्तापलट हो चुका है जिसके बाद हिंदुओं के ऊपर अत्याचार की खबर सामने आ रही है! इसी को लेकर यह एक बड़ा बयान सामने आया है! जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रो मोहम्मद युनूस ने पीएम मोदी से फोन पर बातचीत की। पीएम मोदी ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी। बता दें कि पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बांग्लादेश में सरकार के सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने मेरे से फोन पर बात की। उन्होंने मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि मोहम्मद युनुसू ने लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया। यही नहीं उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, संरक्षा और संरक्षा का आश्वासन दिया। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन के बाद यह पहली बार है कि देश के शीर्ष नेतृत्व ने भारत के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत की है।

बता दे इससे पहले बांग्लादेश के गृह मंत्रालय के नवनियुक्त सलाहकार ब्रिगेडियर जनरल एम. सखावत हुसैन ने अल्पसंख्यकों पर हमले करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की प्रतिबद्धता जताई थी। हुसैन का कहना था कि देश में हिंसा या घृणा के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने बांग्लादेश में इंटरनेशल सोसाइटी ऑफ कृष्ण कॉन्सशियसनेस इसकॉन बांग्लादेश के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान यह आश्वासन दिया था।

जानकारी के लिए बता दे कि बांग्लादेश में शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार गिरने के बाद हिंदू समुदाय के सदस्यों के खिलाफ हिंसा बढ़ी है। हसीना नौकरियों में विवादित आरक्षण व्यवस्था को लेकर अपनी सरकार के खिलाफ हुए व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर 5 अगस्त को भारत आ गई थीं। बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और नौ अन्य लोगों के खिलाफ नरसंहार और मानवता के खिलाफ अपराध के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि हसीना पर ये आरोप 15 जुलाई से पांच अगस्त के बीच उनकी सरकार के खिलाफ छात्रों के व्यापक आंदोलन के दौरान हुई घटनाओं को लेकर हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments