Friday, March 28, 2025
HomeIndian Newsक्या अब बीएसएनल भी करने जा रहा है 5G को लॉन्च?

क्या अब बीएसएनल भी करने जा रहा है 5G को लॉन्च?

आने वाले समय में अब बीएसएनल भी 5G को लॉन्च करने जा रहा है! दरअसल, हाल ही में सरकार के द्वारा बीएसएनल को खुली छूट दे दी गई है! जिसके बाद बीएसएनएल के द्वारा 5G को लांच किया जाएगा! जानकारी के लिए बता दें कि BSNL 5G का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद BSNL 5G की टेस्टिंग की है और इसमें कंपनी कामयाब हो गई है। सिंधिया खुद टेस्टिंग करने के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स पहुंचे थे। नई दिल्ली स्थित कैंपस में बीएसएनएल 5G की टेस्टिंग की जा रही है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने BSNL की 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर खुद वीडियो कॉल की थी। यहां पर उन्होंने 5जी नेटवर्क की क्षमता का परीक्षण किया। यही नहीं इस टेस्ट के बाद ये साफ हो गया कि अब दिन दूर नहीं जब BSNL 5G नेटवर्क लोगों के पास होगा। कहा जा सकता है कि ये भारत के टेलीकॉम सेक्टर में मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही अन्य कंपनियों के लिए ये थोडी चिंता का विषय भी बन सकता है। क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सेंटर पर पहुंचकर टेक एक्सपर्ट्स और वैज्ञानिकों से इस पर बात की और कहा कि हमें फास्ट 5जी इंटरनेट उपलब्ध करवाने पर काम करना चाहिए।

जानकारी के लिए बता दे कि सिंधिया ने यहां पहुंचने के बाद वैज्ञानिकों के साथ मीटिंग की और C-DOT में मौजूद अन्य चीजों के बारे में जाना। यहां उन्होंने जानकारी ली कि देश के वैज्ञानिक और टेक एक्सपर्ट्स अभी किस चीज पर काम कर रहे हैं। ग्लोबल टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में भारत की स्ट्रेटेजी को लेकर भी उन्होंने अपने विचार रखे। यही नहीं उन्होंने कहा कि भारत में नई तकनीक पर काम किया जा रहा है और जोर देते हुए बोले कि बहुत जल्द भारत की तरफ पूरी दुनिया देखेगी जब यहां नई तकनीक आएगी।

बता दे कि 5G पर तो काम किया ही जा रहा है, लेकिन इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ये साफ कर चुके हैं कि बहुत जल्द 6G टेक्नोलॉजी पर भी काम शुरू हो चुका है और इसे विकसित करने की तरफ कदम बढ़ा भी दिए गए हैं। सिंधिया ने कहा था कि भारत टेक्नोलॉजी के मामले में कहीं पर भी पीछे नहीं रहने वाला है। यही वजह है कि हम इस पर लगातार काम भी कर रहे हैं। इसी के साथ ज्यातिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वह बहुत जल्द ऐसी एप्लीकेशन पर भी काम कर रहे हैं जो 5जी टेक्नोलॉजी पर आधारित हों। 6G को भी दुनियाभर में विकसित किया जा रहा है और भारत भी इस पर लगातार काम कर रहा है।

यानी बहुत जल्द लोगों को 6G नेटवर्क भी मिलने वाला है। जानकारी के अनुसार प्रोजेक्ट के तहत शुरुआत में बीएसएनएल होल्डिंग 700MHz बैंड का इस्तेमाल करेगी। अब अगर बात करें कि कहां पर इसकी टेस्टिंग होने वाली है तो बता दें कनॉट प्लेस – दिल्ली, सरकारी इंडोर ऑफिस – बैंग्लोर, सरकारी ऑफिस – बैंग्लोर, संचार भवन – दिल्ली, जेएनयू कैंपस – दिल्ली, आईआईटी – दिल्ली, इंडिया हैबिटेट सेंटर – दिल्ली, सेलेक्टेड लोकेशन- गुरुग्राम, आईआईटी – हैदराबाद में इसका ट्रायल किया जाएगा।

हालांकि अभी तक वीडियो को लेकर कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है। इसलिए कहा जा सकता है कि ये वीडियो फेक भी हो सकता है। लेकिन इसमें बीएसएनएल की सिम को साफ देखा जा सकता है और इस पर 5G भी लिखा हुआ है। इसी बीच कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये वीडियो महाराष्ट्र के सरकारी ऑफिस का है जहां पर ये ट्रायल होने वाला है। अगर ये वीडियो सच है तो कहा जा सकता है कि लोगों को बहुत जल्द सस्ता 5G इंटरनेट मिल सकता है। 4जी को लेकर भी कंपनी की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments