Friday, March 28, 2025
HomeIndian Newsक्या मनीष सिसोदिया को फिर से बनाया जा सकता है मंत्री?

क्या मनीष सिसोदिया को फिर से बनाया जा सकता है मंत्री?

यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या मनीष सिसोदिया को फिर से मंत्री बनाया जा सकता है या नहीं! क्योंकि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा उन्हें जमानत दे दी गई है, जिसके बाद कई सवाल उठने लगे हैं! जानकारी के लिए बता दे कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में एक लंबी जद्दोजहद के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देकर बड़ी राहत दी है। 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए सिसोदिया ने AAP में जान फूंक दी है। आप के नेताओं का जोश भी काफी हाई नजर रहा है। बता दें कि इस बीच सिसोदिया के राजनीतिक करियर को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। इस वक्त वो दिल्ली के एक विधायक हैं। जबकि जेल जाने से पहले वो दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री थे। अब सवाल खड़ा हो रहा कि सिसोदिया को केजरीवाल की कैबिनेट में जगह कैसे मिलेगी।राजनीतिक जानकारों का कहना है दिल्ली में अन्य राज्यों की तुलना में मंत्रियों की नियुक्ति की प्रक्रिया काफी अलग है। यही नहीं एलजी के माध्यम से राष्ट्रपति के पास सिफारिश जाएगी फिर मंजूरी के बाद शपथ ग्रहण होगा। दिल्ली के मौजूदा हालातों में ये संभव नहीं है। क्योंकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल खुद शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। केजरीवाल फिलहाल दिल्ली कैबिनेट में सिसोदिया को बड़ी जिम्मेदारी देने में सक्षम नहीं है। दिल्ली के सीएम के साइन के बिना सिसोदिया की फाइल आगे ही नहीं बढ़ पाएगी।

जानकारी के लिए बता दे कि दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव है। ऐसे में हो सकता है कि आम आदमी पार्टी सिसोदिया को दिल्ली की मौजूदा सरकार में पद दिलाने पर ज्यादा फोकस ना करें। दरअसल सिसोदिया के ऊपर अब पार्टी को नए सिरे से मजबूत करने की जिम्मेदारी होगी। सिसोदिया को सड़क पर उतर कर पार्टी की मजबूती के लिए काम करना पड़ेगा। मनीष सिसोदिया के आगे सबसे बड़ी चुनौती ये है कि अब उनकी पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं और खुद सिसोदिया को ईडी और सीबीआई ने मुख्य आरोपी बनाया है।बता दें कि सिसोदिया की कोशिश रहेगी कि वह दिल्ली की जनता को समझाए कि उनकी छवि साफ है। लेकिन सिसोदिया की राह आसान नहीं होगी क्योंकि बीजेपी भी आप और सिसोदिया को घेरने की तैयारी में जुट गई है।

सिसोदिया 17 महीने बाद जेल से छूटकर बाहर आए हैं। शनिवार सुबह वह अपने परिवार के साथ सबसे पहले कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां पर उन्होंने हनुमान जी के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया। मनीष सिसोदिया शनिवार सुबह करीब 10 बजे अपने परिवार के साथ घर से निकले और कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे। बता दें कि इस दौरान उनकी पत्नी, बच्चे और मां भी साथ नजर आईं। इससे पहले मनीष सिसोदिया से मिलने के लिए दिल्ली सरकार में मंत्री सौरव भारद्वाज और आतिशी सुबह उनके घर पहुंचे थे। मनीष सिसोदिया जब मंदिर पहुंचे तो राज्यसभा सांसद संजय सिंह, मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी भी उनके साथ मौजूद थीं। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली। मनीष सिसोदिया शाम को जेल से बाहर आ गए। मनीष सिसोदिया पिछले 17 महीने से दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments