आज हम आपको बताएंगे की सबसे खतरनाक देश इजराइल आखिर किस देश से डरता है! दरअसल, हाल ही में इजरायल और ईरान के बीच में युद्ध की शुरुआत हुई थी और वह युद्ध अब चरम पर पहुंच चुका है! इसी बीच इसराइल को लेकर कई खबरें आ रही है! जानकारी के लिए बता दें कि मिडिल ईस्ट में ईरान और इजरायल के बीच तनाव देखा जा रहा है। इजरायल के लिए इस समय सबसे बड़ा खतरा ईरान को माना जाता है। लेकिन एक ऐसा संगठन है जिसने इजरायल की नींद उड़ा रखी है। जानकारी के लिए बता दे कि एक्सपर्ट्स का कहना है कि इजरायल के लिए सबसे बड़ा खतरा ईरान नहीं बल्कि लेबनान का हिज्बुल्लाह है। यही कारण है कि इजरायली भी इससे सीधे नहीं उलझना चाहते। शनिवार देर रात इजरायल पर हिजबुल्लाह की ओर से लगभग 50 रॉकेट दागे गए हैं। इसके बाद अब आगे क्या होगा यह काफी महत्वपूर्ण हो गया है। बता दें कि द सन की रिपोर्ट के मुताबिक बकिंघम यूनिवर्सिटी के इंटेलिजेंस एक्सपर्ट प्रोफेसर एंथनी ग्लीस ने बताया कि अगले 24 घंटे में आखिर क्या हो सकता है।
उनका मानना है कि अब ईरान या हिजबुल्लाह की ओर से किसी भी तरह का बड़ा हमला हो सकता है, जिससे दुनिया की शांति खतरे में आ जाएगी। हमला उसी तरह हो सकता है, जैसा अप्रैल में ईरान ने इजरायल पर किया था। तब 300 मिसाइल और ड्रोन ईरान ने इजरायल पर दागे थे, जिसे इजरायली एयर डिफेंस ने रोक दिया था। प्रोफेसर ग्लीस का मानना है कि ईरान सीधे हमला करने की जगह अब हिजबुल्लाह की ओर रुख करेगा है।
बता दे कि उनका मानना है कि इजरायल के लिए क्षेत्र में सबसे बड़ा खतरा हिजबुल्लाह है। हमास या हूतियों की तुलना में यह काफी मजबूत है, जिसके पास ज्यादा फंड, हथियार और लड़ाके हैं। हिजबुल्लाह यकीनन ईरान की तुलना में इजरायल के लिए एक बड़ा खतरा है, क्योंकि यह इजरायल की उत्तरी सीमा पर ही बैठा है। यही नहीं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों के कारण ईरान की वायुसेना की क्षमता बेहद कम है। इसके पास बेहतरीन टेक्नोलॉजी नहीं है, जिस कारण इसके लिए रॉकेट या जेट के जरिए हमला करना मुश्किल है।
बता दे कि ईरान और इजरायल के बीच में तीन देश आते हैं। हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले के बाद प्रोफेसर ग्लीस ने कहा कि उन्हें लगता है कि अब तनाव कई गुना ज्यादा हो गया है। अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं। अगर इस दौरान कुछ नहीं होता तो हम राहत की सांस ले सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘लेकिन मुझे उम्मीद है कि अगले 24 घंटे में कुछ ऐसा होगा, जो इस बात का संकेत होगा कि मध्य पूर्व का युद्ध बढ़ गया है।’ बातचीत में प्रोफेसर ने अपनी उस यात्रा का जिक्र किया जब वह इजरायल गए थे और सुरक्षा अधिकारियों से मिले थे।
उन्होंने कहा, ‘अधिकारियों ने तब कहा था, जब तक ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं है, तब तक हम वास्तव में जिससे डरते हैं वह हिजबुल्लाह है।’इसी बीच प्रोफेसर ने आगे कहा, ‘इजरायली हिजबुल्लाह को सबसे खतरनाक मानते हैं। यही वह दुश्मन है, जिससे इजरायल डरता है।’ इससे पहले खबर आई थी कि इजरायल डिफेंस फोर्स हिजबुल्लाह के हमलों से बचने की तैयारी कर रहा है। गाजा में पिछले साल युद्ध शुरू होने के बाद से उसने इजरायल के खिलाफ हमले शुरू किया हैं। हमास के पास वह ताकत नहीं है जो हिजबुल्लाह के पास है। माना जाता है कि हिजबुल्लाह के पास 30000 से 50000 लड़ाके और 120000 से 200000 मिसाइलें, रॉकेट और हमला करने वाले ड्रोन हैं। इसे दुनिया का सबसे बड़ा और शक्तिशाली संगठन माना जाता है, जो किसी सरकार के नियंत्रण में नहीं है।