Saturday, February 15, 2025
HomeEntertainmentसना मकबूल के बिग बॉस जीतने पर क्या बोले रणवीर ?

सना मकबूल के बिग बॉस जीतने पर क्या बोले रणवीर ?

हाल ही में रणबीर ने सना मकबूल के बिग बॉस जीतने पर सवाल खड़ा कर दिया है! दरअसल, सना मकबूल बिग बॉस OTT सीजन 3, जीत चुकी है! जिसके बाद कई सवाल उठने लगे हैं! जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3′ का फिनाले शुक्रवार शाम को मुंबई में हुआ, जिसमें सना मकबूल विनर बनीं। बता दें कि उन्होंने रणवीर शौरी और नेजी को हराकर ट्रॉफी और 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता। ग्रैंड फिनाले में सना मकबूल और रैपर नेजी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। दर्शकों का भरपूर समर्थन हासिल करने वाली सना ने न सिर्फ ट्रॉफी जीती बल्कि 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी जीता। इसी के साथ, रणवीर शौरी टॉप 3 में आकर आउट हो गए। लेकिन उनका रिएक्शन बाहर आते ही वायरल हुआ है।

रणवीर भन्नाए हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के लिए बता दे कि शो का ग्रैंड फिनाले काफी शानदार रहा, जिसमें कई परफॉर्मेंसेस भी हुए। अरमान मलिक, पायल मलिक, रणवीर शौरी सहित सभी कंटेस्टेंट्स इस मौके का जश्न मनाने के लिए एकट्ठा हुए। जब अनिल कपूर ने सना मकबूल को विनर घोषित किया, तो भीड़ उनकी जीत का सम्मान करते हुए खुशी से झूम उठी।

बता दे विनर की घोषणा के बाद, रणवीर शौरी ने कुछ चौंकाने वाले कमेंट्स किए, उन्होंने सुझाव दिया कि अगर कंटेस्टेंट्स को उनके सोशल मीडिया फॉलोइंग के आधार पर बिग बॉस के घर में बनाए रखा जाता है, तो मेकर्स को कॉम्पटिशन को दरकिनार करते हुए, सबसे अधिक फॉलोअर्स वाले को ट्रॉफी दे देनी चाहिए। यही नहीं उन्होंने कहा, ‘अगर सिर्फ सोशल मीडिया फॉलोइंग के आधार पर शो में रहेंगे, तो उससे अच्छा ये है कि जिसकी सबसे ज्यादा सोशल मीडिया फॉलोइंग है उसको सीधा ट्रॉफी दे दो।’

बाद में रणवीर का पूरा वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वो मीडिया से बदतमीजी से बात कर रहे हैं और कुछ का तो जवाब भी नहीं दिया। उन्होंने ये भी कहा कि सना से ज्यादा काबिल लोग उस घर में थे जो जीत सकते थे।

इस बीच, रणवीर शौरी को कन्फेशन रूम में बुलाया गया, जहां उन्होंने बिग बॉस 13 की फाइनलिस्ट शहनाज गिल का एक भावुक वीडियो देखा। अपने मैसेज में, शहनाज ने रणवीर को प्रेरित किया और उन्हें आश्वासन दिया कि शो के बाद उन्हें काफी काम मिलेगा। यही नहीं शहनाज ने कहा, ‘हैलो रणवीर सर, मैं आपको मुबारकबाद देना चाहता हूं। आपने गेम को इतनी ईमानदारी के साथ खेला है।

आप अपनी रियल पर्सनैलिटी उतनी ही सच्चाई के साथ दिखाएं जितनी सच्चाई के साथ आप स्क्रीन पर एक्टिंग करते हों। आप टॉप 5 तक पहुंच चुके हैं, मैं चाहती हूं अब आप जीतकर भी आओ। भगवान करे आपको बहुत सारा काम मिले जब आप बाहर आओ।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments